17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिदायत एंड टीम काे फिर से मुसलिम लाइब्रेरी की जिम्मेदारी

जमशेदपुर. मुसलिम लाइब्रेरी के एजीएम में सर्वसम्मति से हाजी हिदायतुल्लाह खान एवं उनकी पूरी टीम को एक और सत्र के लिए कार्य की जिम्मेवारी सौपी गयी. हाउस में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि विगत सत्र में लाइब्रेरी में बेहतर काम हुआ है, जबकि भविष्य के लिए काफी योजनाएं भी बनी हैं, जिन्हें सफल बनाने के […]

जमशेदपुर. मुसलिम लाइब्रेरी के एजीएम में सर्वसम्मति से हाजी हिदायतुल्लाह खान एवं उनकी पूरी टीम को एक और सत्र के लिए कार्य की जिम्मेवारी सौपी गयी. हाउस में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि विगत सत्र में लाइब्रेरी में बेहतर काम हुआ है, जबकि भविष्य के लिए काफी योजनाएं भी बनी हैं, जिन्हें सफल बनाने के लिए सभी को मिल कर काम करना होगा.
रविवार को बिष्टुपुर स्थित संस्थान परिसर में एजीएम का आयोजन किया गया, जिसमें सदर हिदायतुल्लाह खान ने सदस्यों का स्वागत करते हुए अपने कार्यकाल का ब्योरा प्रस्तुत किया. लाइब्रेरी के विकास और जीर्णोद्धार में पेश आ रही दुश्वारियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने नया भवन बनाने की जरूरत बतायी. इसके बाद अपने कार्यकाल की समाप्ति की सूचना देते हुए उन्होंने हाउस के समक्ष अपना इस्तीफा प्रस्तुत किया. सभा का आगाज काजी मुश्ताक अहमद के तिलावत ए कलाम पाक से हुआ. एजीएम की अध्यक्षता ट्रस्टी अशफाक हसन खान ने की. ट्रस्टी डॉ महमूद आलम ने अपने संबोधन में हिदायतुल्लाह खान द्वारा संस्थान के विकास एवं समाज की अमानत इस पुस्तकालय को सुरक्षित करने के प्रति उनकी गंभीरता की चर्चा करते हुए श्री खान के इस्तीफे को ध्वनिमत से खारिज करने का आग्रह किया. 300 सदस्यों ने भी इस्तीफे को खारिज करते हुए उन्हें फिर से जिम्मेदारी सौंपे जाने की बात कही.
सात हुई ट्रस्टियों की संख्या
हाजी हिदायतुल्लाह खान ने ट्रस्टीज एवं सदस्यों के अनुरोध पर चार और नये ट्रस्टियों के नाम पुरानी लिस्ट में शामिल किये. इसके साथ ही संस्थान के सात ट्रस्टी हो गये हैं. नये ट्रस्टियों में अलहाज सैयद अशफाक करीम (ट्रस्टी, करीमिया ट्रस्ट), अलहाज मोहम्मद करीम (ट्रस्टी, अल कबीर पोलिटेक्निक), एसआरए रिजवी छब्बन एवं अलहाज कैसर इमाम खान के नाम शामिल हैं.
मुसिलम लाइब्रेरी के संविधान में पांच ट्रस्टीज का उल्लेख है. हिदायतुल्लाह खान के प्रस्ताव के बाद संविधान में संशोधन करते हुए ट्रस्टियों की संख्या बढ़ा कर सात की गयी है. पहले से लाइब्रेरी के ट्रस्टी के रूप में डॉ महमूद आलम, प्रोफेसर मुस्तेजाब अली खान और अलहाज अशफाक हसन खान सेवा प्रदान कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें