Advertisement
झाविमो में बिखराव 150 ने दिया इस्तीफा
बाबूलाल मरांडी ने सात सितंबर को नेताओं को मिलने के लिए बुलाया जमशेदपुर : पूर्व जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान के झाविमो छोड़ने के दस दिन के अंदर ही नवनियुक्त जिला महामंत्री धर्मेंद्र प्रसाद, वरीय जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह समेत डेढ़ सौ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताअों ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की है. निर्मल भवन में […]
बाबूलाल मरांडी ने सात सितंबर को नेताओं को मिलने के लिए बुलाया
जमशेदपुर : पूर्व जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान के झाविमो छोड़ने के दस दिन के अंदर ही नवनियुक्त जिला महामंत्री धर्मेंद्र प्रसाद, वरीय जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह समेत डेढ़ सौ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताअों ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की है. निर्मल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में धर्मेंद्र प्रसाद, अजीत सिंह समेत अन्य ने बताया कि केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को इस्तीफा भेज दिया जायेगा. श्री मरांडी ने सभी को सात सितंबर को बुलाया है.
दोनों नेताओं ने बताया कि उनके साथ केंद्रीय सदस्य लड्डन खान, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह, जिला सदस्य रमण सिंह, पूर्व बारीडीह मंडल अध्यक्ष मदन सिंह, शंभू कामत, पूर्व गोविंदपुर अध्यक्ष शंभू सिंह, बारीडीह मंडल के वर्तमान महामंत्री राजा सिंह, केंद्रीय सदस्य सीएच राममूर्ति, पूर्व जिला प्रवक्ता नितेश मित्तल, जिला सदस्य अनुपम सिन्हा, युवा मोरचा के जिला सचिव बलदेव सिंह, कमल राठौर जिला सचिव सुधीर महतो, लड्डू राम महतो, कमलपुर के वर्तमान मंडल अध्यक्ष आलोक कर्मकार, बोड़ाम मंडल अध्यक्ष मनोज महतो समेत डेढ़ सौ पदाधिकारी-कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement