जमशेदपुर: आरा के विधायक और जमशेदपुर में भाजपा के कद्दावार नेताओं में से एक अमरेंद्र प्रताप सिंह लोकसभा चुनाव से भाजपा के प्रत्याशी हो सकते हैं. इसके कयास जमशेदपुर भाजपा से लेकर राजनीतिक गलियारे में लगाये जा रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो जिला कमेटी की ओर से उनके नाम का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. इसको लेकर हर स्तर पर तैयारी भी चल रही है. यह नाम और तेजी से तब उछला जब अचानक अमरेंद्र प्रताप सिंह आरा को छोड़कर जमशेदपुर में फिर से सक्रिय हो गये हैं. पिछले चार दिनों से वे पटमदा से लेकर बागबेड़ा और कई प्रखंडों और मंडलों में बैठक भी कर चुके है.
अचानक उनकी सक्रियता से पहले से टिकट के दावेदारों की बेचैनी बढ़ गयी है. हालांकि कई लोग टिकट के दावेदार के रूप में सामने आये हैं. दूसरी ओर, आरा के विधायक के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने शुक्रवार को साकची स्थित भाजपा कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक की.
इस बैठक में श्री मुंडा के साथ कई मुद्दों पर बातचीत हुई, लेकिन दोनों ही नेताओं ने इसे अनौपचारिक मुलाकात बताया और किसी तरह की कोई टिप्पणी करने से बचते रहे. इस बारे में जिला कमेटी की ओर से भी कोई भी अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. वैसे भाजपा के अंदरूनी सूत्रों में उनकी उम्मीदवारी की चर्चा है. टिकट की दौड़ में पूर्व सांसद आभा महतो, अमरप्रीत सिंह काले सरीखे कई नेता पहले से ही शामिल हैं.