Advertisement
अगले माह बाजार में आयेंगे बोनस के करोड़ों रुपये
जमशेदपुर: टाटा स्टील, टाटा मोटर्स समेत शहर से जुड़ी कंपनियों और किसी न किसी तरह का व्यापार करने वालों के लिए सितंबर का महीना खुशी लेकर आने वाला है. मजदूरों को इसी माह बोनस मिलेंगे. बाजार में करोड़ो रुपये आने वाले हैं. जहां इसे लेकर बाजार में तैयारी चल रही है वहीं बचत के लिए […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील, टाटा मोटर्स समेत शहर से जुड़ी कंपनियों और किसी न किसी तरह का व्यापार करने वालों के लिए सितंबर का महीना खुशी लेकर आने वाला है. मजदूरों को इसी माह बोनस मिलेंगे. बाजार में करोड़ो रुपये आने वाले हैं. जहां इसे लेकर बाजार में तैयारी चल रही है वहीं बचत के लिए बैंकों ने भी अपनी तैयारी की है. विभिन्न यूनियनों की ओर से बोनस वार्ता की तैयारी चल रही है और प्रबंधन पर बेहतर बोनस का दबाव डाला जा रहा है.
टाटा स्टील में आज से हो सकती है बोनस वार्ता : टाटा स्टील में मंगलवार से बोनस वार्ता होने की संभावना है. वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी जमशेदपुर आ चुके हैं. इसके बाद बोनस वार्ता शुरू होने की उम्मीद है. इसको लेकर यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने मंगलवार को ऑफिस बियररों की मीटिंग बुलायी है. इस मीटिंग में बोनस की वार्ता को लेकर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी.
जुस्को में बोनस व एलटीसी साथ-साथ बंटेगा : जुस्को में भी बोनस वार्ता को लेकर पत्र भेजा जा चुका है. संभव है कि इस सप्ताह वार्ता होगी, जिसके बाद बोनस की राशि तय हो जायेगी. इसके साथ ही यहां एलटीसी का समझौता भी लटका हुआ है. हो सकता है कि बोनस के साथ ही एलटीसी भी तय हो जाये.
लाफार्ज में निरमा अंडरटेकिंग को लेकर बोनस में देर : लाफार्ज में बोनस को लेकर थोड़ी देरी हो रही है. चूंकि, कंपनी का टेकओवर निरमा अंडरटेकिंग कर रही है, इस कारण बोनस में देर है, लेकिन इस बार बोनस की राशि लाफार्ज कंपनी ही देगी, यह भी तय है. इसके लिए एक राउंड की वार्ता हो चुकी है.
टीएसपीडीएल में बोनस फॉर्मूला तैयार : टीएसपीडीएल में भी बोनस पर एक राउंड की वार्ता हो चुकी है. अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा है कि बोनस का फाॅर्मूला तैयार है, जिसके तहत 14.6 फीसदी की राशि तय हुई है. इसके बाद नये सिरे से बोनस पर अतिरिक्त राशि दिलाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
टीआरएफ व टिनप्लेट में अलग से होगी वार्ता : यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में टीआरएफ व टिनप्लेट में भी बोनस वार्ता का पत्र दिया जा चुका है, लेकिन अब तक इस दिशा में क्या कदम उठाया जा सकता है, इस पर विचार चल रहा है.
वेज रिवीजन व बोनस के साथ स्थायीकरण भी
टाटा मोटर्स व टीएमएल ड्राइवलाइन में अलग-अलग यूनियन तो है, लेकिन यहां वेज रिवीजन समझौता और बोनस भी एक साथ होने की उम्मीद जतायी जा रही है. चूंकि, दोनों ही कंपनियों में वेज रिवीजन रुका हुआ है, इस कारण दोनों एक साथ और स्थायीकरण भी किया जा सकता है. दोनों स्थानों पर पत्र लिखा जा चुका है. टाटा कमिंस में बेहतर समझौता की उम्मीद: टाटा कमिंस में भी बोनस पर बेहतर समझौता की उम्मीद है. कमिंस में भी बोनस को लेकर पत्राचार किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement