18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेट 20 नवंबर को, आठ सितंबर से करें आवेदन

रांची: झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) 20 नवंबर 2016 को आयोजित की जायेगी. टेट में शामिल होने के लिए आठ सितंबर से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. 20 सितंबर तक आवेदन भरा जा सकेगा. जैक द्वारा विस्तृत विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा. टेट में प्रशिक्षित अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे. सामान्य व ओबीसी कोटि के लिए […]

रांची: झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) 20 नवंबर 2016 को आयोजित की जायेगी. टेट में शामिल होने के लिए आठ सितंबर से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. 20 सितंबर तक आवेदन भरा जा सकेगा. जैक द्वारा विस्तृत विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा. टेट में प्रशिक्षित अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे.
सामान्य व ओबीसी कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपये तथा एससी व एसटी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये शुल्क तय किया गया है. शुक्रवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड की बैठक में टेट आयोजित करने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गयी. बैठक की अध्यक्षता अरविंद सिंह ने की, जबकि संचालन सचिव रजनीकांत वर्मा ने किया. बैठक में उपाध्यक्ष फुल सिंह, विधायक स्टीफन मरांडी, माध्यमिक शक्षिा निदेशक मनीष रंजन, डॉ एचबी सिंह, डॉ एजाज अहमद, डॉ उमा शंकर सिंह, यमुना गिरी सहित कई सदस्य उपस्थित थे. मालूम हो कि प्रथम टेट का परिणाम मई 2013 में घोषित किया गया था. 65,439 अभ्यर्थी सफल हुए थे.
सामान्य कोटि के अभ्यर्थी को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य : टेट में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थी को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. वहीं एससी, एसटी, ओबीसी नि:शक्त के लिए 52 प्रतिशत अंक अनिवार्य होगा. प्रश्न पत्र हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रहेंगे. प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा. 150 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा ढाई घंटे की होगी. पांच विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे. उर्दू सहायक शिक्षक के लिए उर्दू अंग्रेजी की परीक्षा होगी. वहीं हिंदी सहायक शिक्षक के लिए हिंदी व अंग्रेजी की परीक्षा होगी. इस परीक्षा में पास शिक्षकों का ही प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षक पद पर नियुक्ति होगी.
चाईबासा में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का निर्णय : काउंसिल का क्षेत्रीय कार्यालय चाईबासा में खोलने का निर्णय लिया गया. इसके लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने प्रस्ताव दिया दिया था. बोर्ड ने चर्चा के बाद प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी. जैक का यह तीसरा क्षेत्रीय कार्यालय होगा. देवघर व दुमका में बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय पहले से ही खुला हुआ है.
स्थापना समिति गठित : काउंसिल की स्थापना समिति गठित करने पर बोर्ड ने मुहर लगायी. शिक्षा सेवा के अधिकारी रहे यमुना गिरी को समिति का संयोजक बनाया गया है. सदस्यों में जैक सचिव रजनी कांत वर्मा, रंजीत कुमार सिन्हा व डॉ पुष्कर बाला को सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा परीक्षा समिति व सिलेबस समिति में लिए गये निर्णयों से संबंधित प्रस्तावों पर बैठक में स्वीकृति प्रदान की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें