उक्त पांच स्कूल प्रबंधन पर आरोप है कि इन्हें जिस समुदाय (ईसाई) के बच्चों को शिक्षा देने को लेकर अल्पसंख्यक का दर्जा दिया गया है, उस समुदाय के बजाये दूसरे समुदायों के ज्यादा बच्चे पढ़ाने का आरोप है. जमशेदपुर अभिभावक संघ ने इसे लेकर डीसी अमित कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है.
इसमें कहा गया है कि लोयोला स्कूल, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, संत मेरीज इंग्लिश स्कूल, कारमेल जूनियर कॉलेज अौर लिटिल फ्लावर स्कूल में ईसाई समुदाय के बच्चों की संख्या करीब 12 फीसदी है. वहीं बहुसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है. उक्त स्कूलों में जब गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चे एडमिशन के लिए जाते हैं, तो स्कूल प्रबंधन की अोर से अल्पसंख्यक होने की दलील दी जाती है, लेकिन अल्पसंख्यक होने के शर्तों नहीं पूरा करने का आरोप संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने लगाया है.