आदित्यपुर: नगर परिषद की ओर से आदित्यपुर में करीब छह करोड़ की लागत से चार बड़ी योजनाओं पर काम होंगे. इसकी जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए गत दिनों हुई नगर परिषद बोर्ड की बैठक में योजनाओं को पारित कर दिया गया था.
उन्होंने बताया कि इन योजनाओं में वार्ड संख्या 25 में बाढ़ से सुरक्षा के लिए स्थायी उपाय के तहत नदी के किनारे, सड़क, कलवर्ट, स्लुइस गेट व गार्डवाल बनाये जायेंगे. साथ ही आदित्यपुर दो में पथ संख्या 17 से बनतानगर होते हुए एनआइटी गेट तक सड़क, नाली व कलवर्ट बनेंगे. इसके अलावा आशियाना मोड़ से इएसएसआइसी अस्पताल होते हुए पेयजल विभाग की पानी टंकी तक तथा सापड़ा मुख्य सड़क से बड़ौदा बाबा आश्रम तक सड़क का निर्माण होगा.
सुरेश यादव ने बताया कि उक्त सभी योजनाओं का कार्यान्वयन 14वें वित्त आयोग के तहत मिली राशि से होगा. यह राशि नगर परिषद को प्राप्त हो चुकी है. उक्त योजनाओं को स्वीकृति के लिए नगर विकास विभाग भेजा गया है.
प्रत्येक वार्ड को मिला 3 बोरा ब्लीचिंग पाउडर
बरसात में मच्छर व मक्खी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर परिषद की ओर से सभी 32 वार्ड को 3-3 बोरा ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराया गया है. इओ श्री यादव के अनुसार आदित्यपुर दो के सभी वार्ड पार्षदों को पाउडर उपलब्ध करा दिया गया और बुधवार को आदित्यपुर एक के भी सभी पार्षदों को यह प्राप्त हो जायेगा. सफाई के तीनों जोन के संवेदकों को निर्देश दिया गया है कि जहां से कचरा उठाया जाता है वहां और नालियों के आसपास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाये. डेंगू की रोकथाम के लिए जमशेदपुर की तरह यहां भी एंटी लार्वा दवा के छिड़काव के लिए वहां के सिविल सर्जन से बात की गयी. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर में डेंगू की शिकायत नहीं मिली है.