शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो सकी थी. उलीडीह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. चार घंटे के बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद सभी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. इस संबंध में उलीडीह थाने में मृतक के भाई प्रवीण कुमार सिंह के बयान पर जब्त 407 के चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
घटना शुक्रवार को सुबह नौ बजे की है. जानकारी के मुताबिक रितेश कुमार सुबह में ड्यूटी समाप्त होने के बाद साइकिल से डिमना चौक होते हुए वापस मानगो की तरफ आ रहा था. ट्रांसपोर्टनगर के पास वह साइकिल खड़ी कर रास्ता पार करने का इंतजार कर रहा था, इस बीच वह तेज रफ्तार 407 की चपेट में आ गया.