सूत्रों की माने तो इस बैठक में 2015–16 के वार्षिक बोनस को समय पर कराने तथा पिछली बार से बेहतर बोनस कराने पर सभी सहमत हुए. इसके अलावा ग्रेड रिवीजन में बिंदुवार विभिन्न मदों पर बढ़ोतरी पर भी चर्चा हुई. वहीं संगठन को मजबूती के लिए कई कदम उठाने पर भी सर्वसम्मति बनी है.
बैठक में सर्वसम्मति से एक खाका तैयार किया गया है, जिसमें प्रबंधन के साथ वार्ता के दौरान लागू कराने पर जोर दिया जाएगा. महामंत्री प्रकाश व अली राजा शहर पहुंच चुके हैं. इस संबंध में महामंत्री प्रकाश कुमार के फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने रिसीव नही किया.