जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की वर्तमान कमेटी ने एक और समझौता किया है. टाटा स्टील के जेनरल ऑफिस के एडमिनिस्ट्रेशन सेक्शन का मैनपावर फाइनल किया गया है.
इसके तहत सेक्शन में वर्तमान में 16 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिसको कम कर नौ करने पर मैनेजमेंट और यूनियन में बनी है. यह समझौता यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी के अलावा उपाध्यक्ष शहनवाज आलम और सहायक सचिव सतीश सिंह की मौजूदगी में हुआ है.
इस मीटिंग में तय किया गया कि 16 कर्मचारी में से सात लोगों को कहीं और एडजस्ट किया जायेगा या सर्विसेज पूल में भेजा जायेगा. दो कर्मचारी रिटायर भी होने वाले हैं, जिस कारण उनके स्थान पर अब कोई बहाली नहीं होगी. मैनपावर के तहत चार कर्मचारियों को रिऑर्गेनाइजेशन बेनीफिट दिया गया था, जबकि शेष पांच कर्मचारियों का अपग्रेडेशन किया जायेगा. इसके लिए कई दौर की बातचीत हुई, जिसके बाद सात कर्मचारियों की संख्या को कम करने का फैसला लिया गया.