18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता से जुड़ें, शौचालय बनवायें, सरकार पैसा देगी : डीसी

जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्र में 53 हजार समेत पूरे जिले में एक लाख शौचालय बनेंगे. जागरूकता के लिए पोटका, पटमदा, बोड़ाम, जमशेदपुर, मुसाबनी अौर बहरागोड़ा की 161 पंचायतों में 18 अगस्त तक शिविर लगाये जायेंगे. उक्त जानकारी उपायुक्त अमित कुमार ने जिला सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में […]

जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्र में 53 हजार समेत पूरे जिले में एक लाख शौचालय बनेंगे. जागरूकता के लिए पोटका, पटमदा, बोड़ाम, जमशेदपुर, मुसाबनी अौर बहरागोड़ा की 161 पंचायतों में 18 अगस्त तक शिविर लगाये जायेंगे. उक्त जानकारी उपायुक्त अमित कुमार ने जिला सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
उपायुक्त ने हरी झंडी दिखा कर छह प्रखंडों के जागरूकता रथ को रवाना किया. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद, कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार सिंह, मंतोष कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी संजय कुमार मौजूद थे. उपायुक्त ने बताया कि शिविरों के माध्यम से लोगों को व्यक्तिगत शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. पंचायत स्तरीय टीम पांच सदस्यीय रहेगी, जिसमें जल सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत सेवक/जन सेवक, एक वरीय पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तर पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एक नोडल पदाधिकारी लगाये गये हैं.

यह टीम हर पंचायत में तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी. यह रथ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता मिशन के उद्देश्यों की जानकारी देगा. उपायुक्त ने अपील की कि लोग स्वयं इससे जुड़ें अौर शौचालय बनायें. सरकार पैसा देगी. उपायुक्त ने कहा कि सफाईकर्मियों की कमी एक चुनौती है. बारिश के कारण स्वच्छता अभियान बाधित हुआ है. जून, जुलाई में कम बारिश हुई थी, लेकिन सात दिनों में उम्मीद से ज्यादा बारिश हुई है अौर कृषि क्षेत्र में जो तनाव था वह दूर हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें