18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन व इंसानियत का संदेश देता है इसलाम

जमशेदपुर: हजरत अब्दुल रहीम उर्फ चूना शाह बाबा के 47वें उर्स के अवसर पर बिष्टुपुर स्थित दरगाह परिसर में तकरीर का आयोजन किया गया. देर रात तक चले तकरीर में अोड़िशा के कटक से आये मौलाना जियाउद्दीन अहमद ने कहा कि बुजुर्गों को इसलिए याद रखा जाता है, क्योंकि वह इंसानियत के अलावा एकता व […]

जमशेदपुर: हजरत अब्दुल रहीम उर्फ चूना शाह बाबा के 47वें उर्स के अवसर पर बिष्टुपुर स्थित दरगाह परिसर में तकरीर का आयोजन किया गया. देर रात तक चले तकरीर में अोड़िशा के कटक से आये मौलाना जियाउद्दीन अहमद ने कहा कि बुजुर्गों को इसलिए याद रखा जाता है, क्योंकि वह इंसानियत के अलावा एकता व भाईचारगी का पैगाम देते हैं.
चूना शाह बाबा जैसे बुुजुर्गों ने समाज में भाईचारगी, सांप्रदायिक सदभाव कायम करने में अपना अहम योगदान दिया है इसी कारण से सभी धर्मों के लोग आज उनके दरबार में मौजूद हैं. अौरंगाबाद से आये मौलाना इसहाक अंजुम ने पैगंबर मोहम्मद (स) की जीवनी पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि मोहम्मद (स) के बताये हुए रास्ते पर चल कर ही इंसान कामयाब हो सकता है. उन्होंने कहा कि समाज में सभी धर्मों की इज्जत व भाईचारगी बनाये जाने की जरूरत है.

इससे पूर्व मुरादाबाद से आये नातिया शायर सगीर अहमद मुरादाबादी ने नातिया कलाम पढ़ कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बिष्टुपुर मसजिद के मौलाना इजहार अहमद ने हजरत अब्दुल रहीम उर्फ चूना शाह बाबा की सादगी जिंदगी के बारे में लोगों को विस्तारपूर्वक बताया. इस अवसर पर दरगाह कमेटी के गद्दी नशी अब्दुल गफ्फार, महासचिव हाजी एसएम कुतुबुद्दीन, अब्दुल वहाब अंसारी, विश्वनाथ प्रसाद, जमुना सिंह, राम अवतार जहांगीर समेत काफी संख्या में बाबा के चाहने वाले उपस्थित थे.

उर्स के अवसर पर राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से आये बाबा के चाहने वालों ने अकीदत के वातावरण में बाबा के मजार के समक्ष देश व दुनिया की अमन-शांति के लिए दुआ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें