भूषण पावर एंड स्टील
Advertisement
भूषण स्टील पर 15 दिन में दें स्टेटस रिपोर्ट
जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने पोटका के बीडीअो अौर सीअो को भूषण पावर एंड स्टील लि. के मामले में 15 दिनों में स्टेटस रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. साथ ही बर्मामाइंस फ्लाईओवर निर्माण के लिए सुनसुनिया गेट के समीप से अतिक्रमण हटाने का भी निर्णय लिया गया है. उपायुक्त ने शुक्रवार को टाटा लीज […]
जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने पोटका के बीडीअो अौर सीअो को भूषण पावर एंड स्टील लि. के मामले में 15 दिनों में स्टेटस रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
साथ ही बर्मामाइंस फ्लाईओवर निर्माण के लिए सुनसुनिया गेट के समीप से अतिक्रमण हटाने का भी निर्णय लिया गया है. उपायुक्त ने शुक्रवार को टाटा लीज भूमि, एनएच 33-एनएच 6 चौड़ीकरण,भूषण पावर एंड स्टील लि., यूसिल, एचसीएल, अौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भू अर्जन एवं वन विभाग से संबंधित मामलों की समीक्षा की. उन्होंने एनएच चौड़ीकरण के लिए मुआवजा भुगतान के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
भूषण पावर एंड स्टील
भूषण पावर एंड स्टील
सरकार से नहीं मिला एनओसी
भूषण पावर एंड स्टील लि. के पदाधिकारियों ने बताया कि कंपनी की स्थापना के लिए बिजली-पानी की अनुमति प्राप्त हो चुकी है. 196 एकड़ से ज्यादा जमीन अधिग्रहित हो चुकी है तथा 60 एकड़ के अधिग्रहण की प्रक्रिया 2013 से चल रही है. जन सुनवाई हो चुकी है इसके बावजूद सरकार की अोर से अब तक एनअोसी नहीं दिया गया है. उपायुक्त ने पोटका के बीडीअो अौर सीअो को 15 दिन में भूषण पावर एंड स्टील के मामले में स्टेटस रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. साथ ही भूषण कंपनी के पदाधिकारियों को भरोसा दिया कि भूषण पावर एवं स्टील स्थापना व एनएच 33 चौड़ीकरण उनकी प्राथमिकता सूची में है अौर प्राथमिकता के आधार पर दोनों पर काम किये जायेंगे. बैठक में एडीसी सुनील कुमार, एसडीअो सूरज कुमार व घाटशिला के एसडीअो संतोष गर्ग, डीसीएलआर मनोज कुमार रंजन, भूषण पावर एंड स्टील लि. के पदाधिकारी, टाटा स्टील के प्रतिनिधि समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे. बैठक में भूषण पावर एंड स्टील के जमीन अधिग्रहण संबंधी ग्रामीणों से बात करने के लिए पोटका सीओ के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement