21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्विस टैक्स नहीं देने वाले हाेटल व बिल्डरों की सूची तैयार

जमशेदपुर : सेंट्रल एक्साइज की टीम ने सर्विस टैक्स का सही भुगतान नहीं करने वाले शहर के प्रमुख बिल्डर, मॉल आैर हाेटल मालिकाें की सूची तैयार की है. सूचीबद्ध लाेगाें के कार्यालय आैर प्रतिष्ठान पर सर्वे के साथ छापेमारी की जायेगी. सेंट्रल एक्साइज के आयुक्त पीके कटियार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जायेगा. बिष्टुपुर […]

जमशेदपुर : सेंट्रल एक्साइज की टीम ने सर्विस टैक्स का सही भुगतान नहीं करने वाले शहर के प्रमुख बिल्डर, मॉल आैर हाेटल मालिकाें की सूची तैयार की है.
सूचीबद्ध लाेगाें के कार्यालय आैर प्रतिष्ठान पर सर्वे के साथ छापेमारी की जायेगी. सेंट्रल एक्साइज के आयुक्त पीके कटियार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जायेगा. बिष्टुपुर स्थित सेंट्रल एक्साइज के कार्यालय के अधीन पूरा काेल्हान का एरिया आता है. सेंट्रल एक्साइज के अधिकारी ने बताया कि बड़े शहराें में सर्विस टैक्स वसूली की प्रक्रिया को समझकर उसकी तुलना जमशेदपुर-काेल्हान सर्किल में की गयी. इस दाैरान टैक्स चुकाने के तरीके आैर उसमें की जा रही गड़बड़ी का खुलासा हुआ. इसके बाद कुछ कार्यालयाें-प्रतिष्ठानाें में छापेमारी कर आर्थिक दंड लगाया गया. अब अन्य के खिलाफ बड़े अभियान की याेजना है. पिछले दिनाें सेंट्रल एक्साइज की टीम ने हाेटल रमाडा में छापामारी कर 50 लाख रुपये की टैक्स चाेरी का मामला पकड़ा था. सेंट्रल एक्साइज के अधिकारियाें ने बताया कि पहली बार हाेटल में इस तरह की छापामारी की गयी थी, जिसके बाद कई अन्य के बारे में भी पता चला.
4 कराेड़ का जुर्माना वसूली. सेंट्रल एक्साइज विभाग ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के प्रथम तिमाही में ही 4 कराेड़ रुपये का राजस्व आर्थिक दंड स्वरूप प्राप्त कर लिया है. 2015-16 में 12 कराेड़ रुपये का राजस्व इस मद में प्राप्त किया गया था. सेंट्रल एक्साइज के अधिकारियाें ने पिछले दिनाें सर्विस टैक्स का भुगतान नहीं करनेवालाें के प्रतिष्ठान-कार्यालयाें पर छापामारी की थी, जिसके क्रम में चार कराेड़ से अधिक का राजस्व आर्थिक दंड स्वरूप वसूला था. यह राशि सालाना टारगेट के अतिरिक्त है.
विभाग ने तैयार कर ली है सूची
विभाग ने ऐसे बिल्डर, हाेटल व मॉल मालिकाें की सूची तैयार कर ली है, जिनके द्वारा सरकार काे सर्विस टैक्स नहीं दिया जा रहा है. इससे साथ-साथ यदि काेई प्रदान भी कर रहा है ताे उसमें कुछ न कुछ गड़बड़झाला जरूर है. एेसे मामलाें में विभाग किसी को बख्शेगा नहीं. संबंधित प्रतिष्ठानाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
अमित कुमार, सहायक आयुक्त, सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स
घाटशिला, झींकपानी आैर नाेवामुंडी में हाेगी कार्रवाई
जमशेदपुर-आदित्यपुर के अलावा सेंट्रल एक्साइज विभाग द्वारा घाटशिला, झींकपानी आेर नाेवामुंडी क्षेत्र में सर्विस टैक्स नहीं चुकानेवालाें के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पिछले दिनाें नाेवामुंडी में एक बड़ा मामला पकड़ा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें