18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा-जसीडीह श्रावणी स्पेशल कल से

12 हॉल्ट में रुकते हुए जसीडीह स्टेशन तक जायेगी जमशेदपुर. टाटा से जसीडीह के बीच 20 जुलाई से 19 अगस्त 2016 तक श्रावणी स्पेशल चलायी जायेगी. ट्रेन में पार्सल कोच के अलावा 10 जनरल कोच होंगे. 20 जुलाई (बुधवार) को ट्रेन 08183 रात 11.45 बजे टाटानगर से रवाना होगी. 12 स्टेशनों पर रुकते हुए ट्रेन […]

12 हॉल्ट में रुकते हुए जसीडीह स्टेशन तक जायेगी
जमशेदपुर. टाटा से जसीडीह के बीच 20 जुलाई से 19 अगस्त 2016 तक श्रावणी स्पेशल चलायी जायेगी. ट्रेन में पार्सल कोच के अलावा 10 जनरल कोच होंगे. 20 जुलाई (बुधवार) को ट्रेन 08183 रात 11.45 बजे टाटानगर से रवाना होगी. 12 स्टेशनों पर रुकते हुए ट्रेन जसीडीह गुरुवार सुबह 7.20 बजे पहुंचेगी. गुरुवार सुबह 11.10 बजे ट्रेन संख्या 08184 जसीडीह से रवाना होगी जो शाम 5.30 बजे टाटा पहुंचेगी.
सुरक्षा पुख्ता. टाटा से जसीडीह के बीच श्रावणी स्पेशल ट्रेन अौर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर झारखंड, बंगाल अौर बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से व्यवस्था की है. रेलवे सुरक्षा बल भी चौकसी बरत रहा है. स्पेशल ट्रेन में भीड़ नियंत्रण के लिए यात्रियों को लाइन में लगकर ट्रेन में चढ़ना होगा.
ट्रेन कब कहां
टाटानगर से रवाना 11.45 रात
आदित्यपुर 12.01 बजे , कांड्रा 12.10 बजे, चांडिल 12.50 बजे
बराभूम 1.08 बजे, पुरूलिया 1.32 बजे, अनारा 1.57 बजे, जयचंडी पहाड़ 2.20 बजे, बर्नपुर स्टेशन 3.10 बजे, आसनशोल 3.55 बजे
चितरंजन 4.32 बजे , विद्यासागर 5.05 बजे, मधुपुर 5.32 बजे, जसीडीह 7.20 बजे सुबह.
सुविधा व स्पेशल ट्रेन में जनरल कोच सुविधा जल्द
जमशेदपुर. टाटानगर होकर चलने वाली सुविधा व स्पेशल ट्रेन में जनरल कोच की सुविधा दी जायेगी. रेलवे बोर्ड के निदेशक (पैसेंजर एंड मार्केटिंग) विक्रम सिंह ने इस आशय का आदेश जारी किया. दपू रेलवे समेत सभी जीएम को जनरल कोच की सुविधा ट्रेनों में उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें