Advertisement
मनरेगा की पुरानी योजनाएं होंगी बंद
जमशेदपुर : डीआरडीए की निदेशक उमा महतो ने मुसाबनी अौर एवं एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा ने धालभूमगढ़ प्रखंड में बुधवार को डोभा निर्माण समेत अन्य योजनाअों का निरीक्षण किया. उमा महतो ने मुसाबनी के कुइलीसुता अौर पारूलिया पंचायत में डोभा निर्माण का तथा रंजना मिश्रा ने चुकड़ीपाड़ा पंचायत में 20 डोभा, भवानी शंकर महतो […]
जमशेदपुर : डीआरडीए की निदेशक उमा महतो ने मुसाबनी अौर एवं एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा ने धालभूमगढ़ प्रखंड में बुधवार को डोभा निर्माण समेत अन्य योजनाअों का निरीक्षण किया. उमा महतो ने मुसाबनी के कुइलीसुता अौर पारूलिया पंचायत में डोभा निर्माण का तथा रंजना मिश्रा ने चुकड़ीपाड़ा पंचायत में 20 डोभा, भवानी शंकर महतो की जन वितरण प्रणाली दुकान, आमाडूबी पर्यटन सेंटर का निरीक्षण किया. मुसाबनी के निरीक्षण में अधिकांश डोभा का स्थलीय काम पूरा पाया गया. कुछ में एमबी इंट्री अौर कुछ का काम एक-दो दिनों का बाकी था. धालभूमगढ़ में पूर्ण हो चुके 20 डोभा की एमआइएस में 20 जुलाई तक इंट्री कर देने का निर्देश दिया. ऊपरीसोल में भवानी शंकर महतो की जन वितरण प्रणाली दुकान खुली हुई पायी गयी, लेकिन दुकानदार मौजूद नहीं था.
पूछने पर पता चला कि वह खाद्यान्न उठाव करने गया हुआ है. 20 तक बंद कर दें पुरानी योजना. निरीक्षण के दौरान एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा ने इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार 20 जुलाई तक मनरेगा के तालाब जीर्णोद्धार, मिट्टी मुरूम पथ निर्माण, मिट्टी के चेकडैम निर्माण समेत अन्य पुरानी योजनाअों को बंद कर देने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement