18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टायो रोल्स: वीएसएस नहीं लेने का संकल्प

जमशेदपुर : टायो संघर्ष समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने रविवार की शाम (साढ़े छह बजे) बिष्टुपुर वोल्टास हाउस के समीप से मशाल जुलूस निकला. गोपाल मैदान स्थित जमशेदजी की प्रतिमा पर जाकर जुलूस सभा में परिवर्तित हो गया. जुलूस में शामिल टायो कंपनी के कर्मचारी मान्यता प्राप्त यूनियन के अध्यक्ष, प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी […]

जमशेदपुर : टायो संघर्ष समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने रविवार की शाम (साढ़े छह बजे) बिष्टुपुर वोल्टास हाउस के समीप से मशाल जुलूस निकला. गोपाल मैदान स्थित जमशेदजी की प्रतिमा पर जाकर जुलूस सभा में परिवर्तित हो गया. जुलूस में शामिल टायो कंपनी के कर्मचारी मान्यता प्राप्त यूनियन के अध्यक्ष, प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. कर्मचारियों ने जमशेदजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर कर्मचारियों ने वीएसएस नहीं लेने और एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया.
सीएम से मिलेंगे टायो कर्मियों के परिजन : टायो कर्मियों के परिजन मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलेंगे तथा कंपनी को बंद होने से बचाने की गुहार लगायेंगे. इससे पूर्व कंपनी के कर्मचारी सीएम से मिल चुके हैं. सीएम ने कर्मचारियों के हित में फैसला होने का आश्वासन दिया था.
प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली जायेंगे : टायो कर्मचारियों ने कंपनी को बंद होने से बचाने के लिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का फैसला लिया है. जल्द ही टायो संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग करेगा. बोर्ड मीटिंग के बाद बनेगी रणनीति : टायो संघर्ष समिति आगामी बोर्ड मीटिंग के बाद कंपनी को बचाने की रणनीति तय करेगी. समिति के सदस्यों ने बिष्टुपुर आवास पर बैठक कर निर्णय लिया कि जल्द ही कंपनी गेट पर एक दिवसीय गेट मीटिंग फिर से होगी. गेट मीटिंग में कंपनी के कर्मचारियों के अलावा कर्मचारियों के परिजन भी शामिल होंगे.
कांग्रेस करेगी चरणबद्ध आंदोलन : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य राकेश तिवारी ने कहा कि टायो कंपनी को बचाने के लिए कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी. कोल्हान के तीनों जिला अध्यक्ष को एकजुट होकर आंदोलन करने की जरूरत है. टाटा मोटर्स में कांग्रेस पार्टी के एकजुट होकर आंदोलन करने से सुखद परिणाम मिल चुका है. ऐसा करके कंपनी को बंद होेने से बचाया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें