जमशेदपुर: शहर में 24 जनवरी से दो दिनों तक अंतरराष्ट्रीय स्तर के श्वानों का जमावड़ा लगेगा. जमशेदपुर केनल क्लब की ओर से अंतरराष्ट्रीय डॉग शो का आयोजन होने जा रहा है. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होने वाले इस आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
इसकी जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष और टाटा स्टील के पूर्व वीपी एएम मिश्र (शेयर्ड सर्विसेज) और मानद सचिव पीआर प्रसाद ने बताया कि इस बार के आयोजन को काफी आकर्षक बनाया गया है. केनल क्लब ऑफ इंडिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय डॉग शो की मेजबानी दी गयी है.
इसका उदघाटन 24 जनवरी को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में आरके सिन्हा, विश्वनाथ राय, अजरुन सिंह, टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के हेड आशीष कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.