विश्वविद्यालय ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया. इसके लिए फरवरी 2015 से ही विश्वविद्यालय प्रयासरत है, लेकिन अब तक गृह मंत्रालय की ओर से तिथि तय नहीं की गयी. अत: विश्वविद्यालय एक बार पुन: प्रयासरत है. किसी केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम नहीं मिलता है, तो राज्य स्तरीय मंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जायेगा.
Advertisement
केयू का द्वितीय दीक्षांत समारोह अगस्त अंत तक
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर एक बार फिर तैयारी शुरू कर दी गयी है. आगामी अगस्त माह के अंत तक दीक्षांत समारोह का आयोजन होने की संभावना है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों की मानें, तो काफी विलंब हो चुका है. विश्वविद्यालय ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को मुख्य अतिथि के […]
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर एक बार फिर तैयारी शुरू कर दी गयी है. आगामी अगस्त माह के अंत तक दीक्षांत समारोह का आयोजन होने की संभावना है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों की मानें, तो काफी विलंब हो चुका है.
2015 के पासआउट भी होंगे शामिल. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार द्वितीय दीक्षांत समारोह में वर्ष 2013 व 2014 में पासआउट छात्र-छात्राओं के बीच ही डिग्री का वितरण करने की तैयारी की गयी थी. लेकिन समय को ध्यान में रखते हुए, 2015 में पासआउट विद्यार्थियों को भी इस दीक्षांत समारोह में शामिल करने का निर्णय लिया गया है. पूर्व में की गयी तैयारी के अनुसार दो वर्ष के पासआउट करीब 14000 विद्यार्थियों को बीच डिग्री बांटी जानी थी. जबकि गोल्ट मेडलिस्ट की संख्या 66 है. इस दीक्षांत में यदि 2015 के विद्यार्थियों को शामिल किये जाते है, तो इस सत्र के गोल्डमेडलिस्ट्स के भी नाम जुड़ेंगे.
काफी विलंब हो चुका है. अत: आगामी अगस्त माह के अंत तक द्वितीय दीक्षांत समारोह के आयोजन को हम प्रयासरत हैं. समारोह को लेकर पूरी तैयारी पहले ही की जा चुकी है. अत: मुख्य अतिथि तय होते ही समारोह का आयोजन किया जायेगा.
डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विवि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement