नकली विदेशी शराब बनाने अौर बेचने के आरोप में सोनारी पंचवटी नगर निवासी सन्नी रजक, आदित्यपुर-2 रोड नंबर 11 निवासी भोलू सिंह, आदित्यपुर- 2 कुलुपटांगा बस्ती निवासी सुभाष दास, आदित्यपुर रोड नंबर 7 निवासी महेश कुमार दास को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक मारुति वैन (बीआर16एम-3910) बरामद की गयी है. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि यह नकली शराब फैक्ट्री बबलू गुप्ता चलाता था, जो भाग निकला है. छापामारी दल का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक क्षितिज विजय मिंज, अवर निरीक्षक मुक्ति प्रकाश, राणा मोती लाल सिंह, उमेश झा व त्रिपुरारी कुमार कर रहे थे.
Advertisement
नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ायी, चार गिरफ्तार
जमशेदपुर: उत्पाद विभाग की टीम ने टाटा-घाटशिला (एनएच- 33 के किनारे) मार्ग पर भिलाई पहाड़ी स्थित एक कच्चे मकान में छापेमारी कर नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी है. यहां से विभिन्न बांडों की 10 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब व उपकरण जब्त किये गये. नकली विदेशी शराब बनाने अौर बेचने के आरोप […]
जमशेदपुर: उत्पाद विभाग की टीम ने टाटा-घाटशिला (एनएच- 33 के किनारे) मार्ग पर भिलाई पहाड़ी स्थित एक कच्चे मकान में छापेमारी कर नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी है. यहां से विभिन्न बांडों की 10 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब व उपकरण जब्त किये गये.
जार में तैयार होती थी विदेशी शराब. टीम ने लगभग 2 सौ लीटर की सिनटेक्स की टंकी तथा 11 पानी वाला पारदर्शी जार जब्त किया है जिसमें नकली शराब रखी हुई थी. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि स्पिरिट से जार में नकली शराब तैयार की जाती थी. उसमें ब्रांड के अनुसार कलर अौर सेंट डाल कर छोटे जार में बंद किया जाता था. उसके बाद बोतलों में भर कर विभिन्न स्थानों पर आपूर्ति की जाती थी. गिरफ्तार सन्नी रजक ने बताया कि फैक्ट्री लंबे समय से चल रही थी. पूर्व में वह गाड़ी चलाता था. दो माह पूर्व से फैक्ट्री में काम कर रहा था.
हाइवे के ढाबों में होती थी आपूर्ति. गिरफ्तार लोगों से बताया कि फैक्ट्री की शराब हाइवे के ढाबों में भेजी जाती थी. शहर की कुछ दुकानों में भी इसकी आपूर्ति होती थी. होटल-ढाबों में छापेमारी की सूचना लीक नहीं हो इसके लिए सहायक उत्पाद आयुक्त ने टीम में शामिल उत्पाद विभाग के सभी पदाधिकारियों-कर्मियों के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement