18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभार को लेकर दो अफसरों में विवाद

जमशेदपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी आशीष कुमार सिन्हा को पूर्वी सिंहभूम का प्रभारी कल्याण पदाधिकारी बनाये पर कल्याण विभाग के प्रधान सचिव से रिपोर्ट मांगी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मिली शिकायत के बाद प्रधान सचिव से पूछा है, कि किन परिस्थितियों में आशीष सिन्हा की पोस्टिंग की गयी है. आशीष […]

जमशेदपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी आशीष कुमार सिन्हा को पूर्वी सिंहभूम का प्रभारी कल्याण पदाधिकारी बनाये पर कल्याण विभाग के प्रधान सचिव से रिपोर्ट मांगी है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मिली शिकायत के बाद प्रधान सचिव से पूछा है, कि किन परिस्थितियों में आशीष सिन्हा की पोस्टिंग की गयी है. आशीष सिन्हा बतौर घाटशिला अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी जिला में कार्यरत थे. पुन: उनकी पोस्टिंग जिला में प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी के रूप में करने की शिकायत की गयी है.

निवर्तमान जिला कल्याण पदाधिकारी पी बारला का तबादला हो गया है,लेकिन चुनाव कार्य में होने की वजह से उन्हें अभी विरमित नहीं किया गया. जिसके कारण उन्होंने नये पदाधिकारी आशीष कुमार सिन्हा को चार्ज नहीं दिया. इस संबंध में आशिष कुमार सिन्हा से उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया,लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें