Advertisement
खेमलता साहू हत्याकांड: आलमारी से गायब हैं नकद-जेवर
जमशेदपुर: कदमा तानसा रोड, र्क्वाटर नंबर 80 में खेमलता साहू की हत्या के मामले में गुरुवार को देर शाम उसके पति कार्तिक राम सहित छह परिजनों को पुलिस कदमा थाने ले गयी. खबर लिखे जाने तक एसएसपी व सिटी एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी सभी से पूछताछ कर रहे थे. डीएसपी जंसिता करकट्टा के नेतृत्व […]
जमशेदपुर: कदमा तानसा रोड, र्क्वाटर नंबर 80 में खेमलता साहू की हत्या के मामले में गुरुवार को देर शाम उसके पति कार्तिक राम सहित छह परिजनों को पुलिस कदमा थाने ले गयी. खबर लिखे जाने तक एसएसपी व सिटी एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी सभी से पूछताछ कर रहे थे. डीएसपी जंसिता करकट्टा के नेतृत्व में महिला पुलिस की एक टीम ने खेमलता के मायके भागवत बस्ती सोनारी जाकर परिजनों से पूछताछ की. साथ ही पुलिस ने परिजनों से उनके द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे मोबाइल नंबरों की जानकारी भी हासिल की.
दूसरी ओर दिन के एक बजे उस समय मामले में नया मोड़ आ गया, जब खेमलता का पार्थिव शरीर र्क्वाटर में लाने पर रस्म के मुताबिक जेवर पहनाने के लिए पति कार्तिक ने आलमारी खोली तो पाया कि जेवर और नकद 12 हजार रुपये गायब हैं. पति ने वहां मौजूद कदमा थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता को लूटपाट की जानकारी दी. पुलिस भी हैरत कर रही है कि आखिर दो दिनों तक पति ने पुलिस को लूटपाट की जानकारी क्यों नहीं दी. हत्या के दिन घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी को भी पूछताछ में खेमलता के पति कार्तिक ने किसी भी तरह लूटपाट की घटना से इनकार किया था. फिलहाल थाना प्रभारी ने पति कार्तिक द्वारा परिवार के अन्य लोगों द्वारा लगाये गये लूटपाट के आरोप की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दे दी है. पुलिस को परिजनों ने अलमीरा की चाभी के बारे में बताया कि एक चाभी कार्तिक राम के पास रहती थी और दूसरी चाभी खेमलता के पास. घटना के बाद से खेमलता के पास रहने वाली अलमीरा की मेन चाभी गायब है, जबकि लॉकर की चाभी कार्तिक को खोजने के बाद मिल गयी. इससे पूर्व गुरुवार को सुबह 10 बजे डीएसपी विवेकानंद ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे और लगभग दो घंटे तक वहां रहकर छानबीन की. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने पूछताछ के लिए बगल के बंद र्क्वाटर मालिक समेत तीनों को छोड़ दिया है. पुलिस को तीनों से कुछ हासिल नहीं हुआ. इधर, देर शाम सिटी एसपी प्रशांत आनंद के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम कार्तिक राम के घर गयी. पुलिस खेलमता के पति समेत अन्य कईयों से गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस को पूछताछ में कई तरह की बातें सामने अायी हैं.
र्क्वाटर की चाभी पुलिस ने परिजनों को दी
खेलमता का शव र्क्वाटर में लाने से पहले पुलिस ने अपने समक्ष र्क्वाटर में जड़ा ताला को कार्तिक राम से खोलवाया. इसके बाद परिवार के लोग अंदर घुसे और फिर पार्थिव शरीर को अंदर ले जाकर अंतिम रस्म पूरी की गयी. खेमलता के शव को जिस वाहन ले बर्निंग घाट तक ले जाया गया. उसमें आगे में बैनर लगा था कि खेमलता के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करो. शव को र्क्वाटर से घाट ले जाने के पहले खेमलता के भाइयों व रिश्तेदारों ने पड़ोसियों को आगाह किया कि वह आने-जाने वालों पर नजर रखा करें, ताकि ऐसी घटना दोबारा किसी के साथ न हो.
खेमलता का मुंह तकिये से दबा कर चाकू से रेता गला
कदमा में खेमलता साहू की हत्या के मामले में जांच कर रही पुलिस टीम ने पाया है कि हत्या करने वाला कोई परिचित हैं और दो से तीन लोगों ने मिलकर हत्या की है. हमलावरों ने खेमलता का मुंह तकिये से दबाया और फिर गला रेता. इतना ही नहीं कमरे में जमीन पर गिरे खून को पैर पोछने के लिए रखे बोरा से साफ किया और फिर बोरा को पलंग के समीप छोड़ दिया. हमलावर करीब दो से तीन घंटे तक खेमलता के घर पर रुके थे. अपराधियों ने खेमलता के घर की किचन के दरवाजे पर ताला लगा दिया. पुलिस मान रही है कि अपराधी शातिर हैं. उसने घटना के बाद हर एंगल से साक्ष्य को मिटाने का प्रयास किया. घर के मेन गेट में लगे ताले की चाभी भी टंगी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement