इसमें मुख्य रूप से तीन साल के लिए ही ग्रेड रिवीजन करने, न्यूनतम 15 हजार की बढ़ोतरी करने, पीबीपीएस को रिवाइज करने, वरीयता के आधार पर अस्थायी कर्मियों को स्थायी करने, अस्थायी कर्मियों के परिवार को मेडिकल सुविधा देने जैसे सुझाव आये. कमेटी मेंबरों के सुझाव सुनने के बाद महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि कमेटी मीटिंग में कई बेहतर व अहम सुझाव आये हैं. सुझावों को लिस्टिंग कर चार्टर्ड ऑफ डिमांड बनाकर प्रबंधन को जल्द सौंपा जाएगा. इसके बाद ग्रेड पर सेमिनार कराया जाएगा. इस अवसर पर यूनियन अध्यक्ष एमएन राव, कोषाध्यक्ष बीके शर्मा, सलाहकार प्रवीण सिंह, अनिल शर्मा, पीके मोहंती, पीएस कुमार, पप्पू सिंह, रंजन डे, एमएम ठाकुर, एसएन सिंह, बीके शर्मा उपस्थित थे. सभा का संचालन अशोक उपाध्याय ने किया.
Advertisement
टीएमएल ड्राइव लाइंस यूनियन: तीन साल के लिए हो ग्रेड रिवीजन
जमशेदपुर : टीएमएल ड्राइवलाइंस वर्कर्स यूनियन को प्रबंधन द्वारा मान्यता मिलने के बाद बुधवार को पहली कमेटी मीटिंग टेल्को के रिंग रोड, क्वार्टर एल 4/24 में आयोजित हुई. इसमें ग्रेड रिवीजन पर चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित 14 कमेटी मेंबरों ने कई अहम सुझाव रखे. इसमें मुख्य रूप से तीन साल के लिए ही ग्रेड […]
जमशेदपुर : टीएमएल ड्राइवलाइंस वर्कर्स यूनियन को प्रबंधन द्वारा मान्यता मिलने के बाद बुधवार को पहली कमेटी मीटिंग टेल्को के रिंग रोड, क्वार्टर एल 4/24 में आयोजित हुई. इसमें ग्रेड रिवीजन पर चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित 14 कमेटी मेंबरों ने कई अहम सुझाव रखे.
इन कमेटी मेंबरों ने रखे सुझाव
जेवी दास- मेडिकल रेफर में पैसे की कोई सीमा नही होनी चाहिए
बीडी नंदी- डीए में 2 से बढ़ाकर 6 रुपये किया जाना चाहिए
केके ओझा- वेज रिवीजन तीन साल से ज्यादा का नहीं हो
नवीन सोलंकी- गुप 9 मिलने के बाद भी ग्रुप बढ़ोतरी का विकल्प हो
एस हेम्ब्रम- मजदूरों को नाइट अलाउंस मिले
अशोक उपाध्याय- अस्थायी कर्मी परिवार को भी मिले मेडिकल सुविधा, अस्थायी कर्मियों के स्थायी के लिए वरीयता सूची बने
एमके सिंह- पीबीपीएस में सुधार हो
बबलू शर्मा – न्यूनतम बढ़ोतरी 15 हजार रुपये हो
पीके दास- वार्षिक इंक्रीमेंट में पैसे की बढ़ोतरी हो
दीपक दास- शॉप फ्लोर वातानुकुलित हो
मनोज तिवारी- मेडिकल सुविधा बढ़े
जयनारायण सिंह- टाउन क्वार्टर को आधुनिक किया जाये
यूएस दास- यूनिफॉर्म में बदलाव कर सुंदर बनाया जाये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement