आदित्यपुर. वित्तीय संकट से उबरने के लिए आदित्यपुर टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड (एटीबीसीएल) इक्विटी जारी करेगा. इसके लिए कंपनी की ओर से सभी शेयर होल्डर को पत्र लिखा जायेगा. उनके वर्तमान शेयर के अनुपात में उन्हें इक्विटी शेयर प्रदान किये जायेंगे. टाटा स्टील व आयडा कंपनी के बड़े शेयरधारक हैं.
यह निर्णय कंपनी की त्रैमासिक बोर्ड बैठक में लिया गया. बैठक में कंपनी के चेयरमैन सह आयडा एमडी के श्रीनिवासन, एमडी सुधांशु कुमार, निदेशक एसएन ठाकुर, सुरेश सोंथालिया, रितुराज सिन्हा, प्रबंधक सुरेश लाल, सचिव नवनीत भाटिया उपस्थित थे. बैठक की जानकारी देते हुए श्री लाल ने बताया कि कंपनी पर बैंक का 45 करोड़ रुपये कर्ज है.
कंपनी के घाटा में चलने के कारण बैंक ऋण व ब्याज का भुगतान करना कठिन हो गया है. कंपनी डिफाल्टर न हो इसके लिए धन की जरूरत है. धन की व्यवस्था के लिए कई सुझाव आये, जिनमें इक्विटी व प्रिफ्रेंस शेयर जारी करने व सॉफ्ट लोन आदि शामिल थे. बैठक में टोल की दर में संशोधन व दोपहिए वाहनो के लिए मिलने वाली मुआवजा की राशि प्रदान करने की मांग सरकार से करने तथा व्यवसायिक वाहनों के टोल ब्रिज से परिचालन सुनिश्चित कराने का भी निर्णय लिया गया. कंपनी को प्रतिमाह 37 लाख रुपये बैंक को ब्याज के रूप में देना पड़ता है, जबकि टोल टैक्स से इसे प्रतिमाह 35 लाख रुपये प्राप्त होते हैं.