जमशेदपुर: कदमा बाजार तानसा रोड वेस्ट, क्वार्टर नंबर 80 निवासी हेमलता देवी उर्फ मुन्नी देवी (42) की अपराधियों ने मंगलवार की रात घर में घुस गला रेतकर हत्या कर दी. महिला के सिर पर भी गंभीर चोट के निशान हैं. उनके पति कार्तिक राम टाटा स्टील में नौकरी करते हैं. घटना के समय कार्तिक ड्यूटी पर थे. रात सवा दस बजे घर लौटने पर उन्होंने पत्नी को कमरे में पलंग पर लहूलुहान अवस्था में पाया. कार्तिक पत्नी को अपने साले की मदद से इलाज के लिए टीएमएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि महिला की दो घंटे पहले मौत हो चुकी है.
महिला मुख्यमंत्री रघुवर दास की दूर की रिश्तेदार है. परिजनों के अनुसार सीएम के छोटे भाई जगदीश साहू मृतका के मौसेरे ससुर लगते हैं. अपराधी घर से दो मोबाइल फोन भी ले भागे हैं. सूचना पर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनंद, डीएसपी कैलाश करमाली, थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने र्क्वाटर से कई साक्ष्य जुटाये. पुलिस को घटनास्थल पर बिस्कुट व एक कपड़ा गिरा हुआ मिला. एसएसपी ने फॉरेंसिक जांच कराने के उद्देश्य से र्क्वाटर को बंद करा दिया. वे मामले की जांच सीआइडी से भी करायेंगे. पुलिस मान रही है कि किसी परिचित ने ही घटना को अंजाम दिया है. एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच लूटपाट, निजी कारणों व जमीन जायजाद के बिंदु से जोड़कर की जायेगी. महिला के पति व भाई किसी से दुश्मनी नहीं होने की बात कह रहे हैं.
कॉलबेल बजायी, लेकिन बाहर नहीं निकली हेमलता : कार्तिक राम ने बताया कि तानसा रोड में उक्त र्क्वाटर में वे पिछले पांच वर्ष से रह रहे हैं. उनकी कोई संतान नहीं है. दिन के दो बजे वे ड्यूटी गये थे. रात में सवा दस बजे ड्यूटी से वापस लौटे. र्क्वाटर के छोटे गेट में लगी कुंड़ी खोली और अंदर घुसकर बाइक खड़ी की. र्क्वाटर में अंधेरा था. उन्होंने तीन-चार बार कॉलबेल बजायी. उनकी पत्नी बाहर नहीं निकली. उन्होंने सोचा कि शायद वह सो गयी है. मेनगेट की ग्रील की तरफ हाथ बढ़ाया तो देखा कि ग्रील में अंदर से सिर्फ कुंड़ी लगी थी. कुंड़ी खोलकर अंदर घुसे. बरामदे की लाइट जलायी और फिर कमरे की तरफ बढ़े. कमरे की लाइट जलायी, तो वे सन्न रह गये. पलंग पर उनकी पत्नी गिरी पड़ी थी. उन्होंने अपने साले पप्पू को फोन किया. सोनारी मरारपाड़ा भागवत बस्ती से 10 मिनट में उनका साला घर पहुंचा. इसके बाद वे अपनी पत्नी को टीएमएच ले गये, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
चाय-नाश्ता गैर को तो नहीं कराता कोई
बहन हेमलता हमेशा जीजा के ड्यूटी जाने के बाद घर में ताला बंद कर रहती थीं. घटना के दिन कोई तो परिचित आया होगा, जिसे देखकर दीदी ने ग्रील का दरवाजा खोला और चाय-नाश्ता कराया. दीदी की किसी से दुश्मनी नहीं थी.
पप्पू, हेमलता का भाई
पप्पू, हेमलता का भाई
र्क्वाटर में महिला की चाकू मारकर हत्या की गयी है. महिला र्क्वाटर में पति के ड्यूटी जाने के बाद अकेली थी. हत्यारों तक पहुंचने के लिए मामले की जांच फॉरेंसिक टीम तथा सीअाइडी से करवायी जायेगी. स्थिति देखने से लगता है कि किसी परिचित ने ही घटना को अंजाम दिया है. अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी