17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुस्को में कर्मचारियों की सुविधाएं बढ़ेंगी : रघुनाथ

जमशेदपुर. जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा है कि मजदूरों की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए वे काम करते रहेंगे. वे मंगलवार को कमेटी मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. यूनियन सभागार में मंगलवार को कमेटी मीटिंग में महासचिव एसएल दास ने पिछली बैठक की संपुष्टि करायी. कोषाध्यक्ष आरके ठाकुर द्वारा प्रस्तुत […]

जमशेदपुर. जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा है कि मजदूरों की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए वे काम करते रहेंगे. वे मंगलवार को कमेटी मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. यूनियन सभागार में मंगलवार को कमेटी मीटिंग में महासचिव एसएल दास ने पिछली बैठक की संपुष्टि करायी. कोषाध्यक्ष आरके ठाकुर द्वारा प्रस्तुत अप्रैल एवं मई के आय-व्यय का ब्योरा हाउस के सामने रखा गया जो सर्वसम्मति से पारित हुआ.

इस मौके पर टाउन इलेक्ट्रिकल, एफएमसी, पीएचएंडएचएस सहित अन्य विभाग के कमेटी मेंबरों ने विभाग में कई महीनों से वेकेंसी नहीं भरने की जानकारी अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय को दी. वेकेंसी को भरने को लेकर अध्यक्ष ने सकारात्मक जबाव दिया. कंपनी से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को विदाई समारोह के अंतर्गत दिए जाने वाली गिफ्ट की राशि 750 रुपये से 1000 रुपये तक करने की घोषणा की.

अध्यक्ष रघुनाथ पाण्डेय ने सभी सवालों पर कदम उठाने की बात कही. मीटिंग में कार्यकारी अध्यक्ष श्रीलाल, महासचिव एसएल दास, उपाध्यक्ष पीएन सिंह, डीके सिंह, कोषाध्यक्ष आरके ठाकुर, सहायक सचिव एके सिंह, कमलेश कुमार, मोबिन खान, यूनियन प्रवक्ता श्रीकांत देव समेत तमाम कमेटी मेंबर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें