इस मौके पर टाउन इलेक्ट्रिकल, एफएमसी, पीएचएंडएचएस सहित अन्य विभाग के कमेटी मेंबरों ने विभाग में कई महीनों से वेकेंसी नहीं भरने की जानकारी अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय को दी. वेकेंसी को भरने को लेकर अध्यक्ष ने सकारात्मक जबाव दिया. कंपनी से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को विदाई समारोह के अंतर्गत दिए जाने वाली गिफ्ट की राशि 750 रुपये से 1000 रुपये तक करने की घोषणा की.
अध्यक्ष रघुनाथ पाण्डेय ने सभी सवालों पर कदम उठाने की बात कही. मीटिंग में कार्यकारी अध्यक्ष श्रीलाल, महासचिव एसएल दास, उपाध्यक्ष पीएन सिंह, डीके सिंह, कोषाध्यक्ष आरके ठाकुर, सहायक सचिव एके सिंह, कमलेश कुमार, मोबिन खान, यूनियन प्रवक्ता श्रीकांत देव समेत तमाम कमेटी मेंबर मौजूद थे.