Advertisement
पति की प्रताड़ना से तंग आकर भागी हूं
मारपीट से जख्मी होने के बाद की तस्वीरें भी श्वेता ने पुलिस को भेजी हैं खुद की मर्जी से भागी, किसी को आरोपी नहीं बनाने का आग्रह किया है जमशेदपुर : रैफ 106 के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार सिंह के साथ फरार श्वेता शर्मा ने उलीडीह पुलिस को पत्र भेजा है. इस पत्र में श्वेता […]
मारपीट से जख्मी होने के बाद की तस्वीरें भी श्वेता ने पुलिस को भेजी हैं
खुद की मर्जी से भागी, किसी को आरोपी नहीं बनाने का आग्रह किया है
जमशेदपुर : रैफ 106 के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार सिंह के साथ फरार श्वेता शर्मा ने उलीडीह पुलिस को पत्र भेजा है. इस पत्र में श्वेता ने अपने पति राहुल शर्मा पर प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया है. श्वेता ने पुलिस को बताया है कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया.
प्रताड़ना के दौरान मारपीट से जख्मी होने के बाद की तस्वीर भी श्वेता ने पुलिस को भेजी है. उलीडीह थाना प्रभारी के अनुसार श्वेता ने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से भागी है. इस मामले में किसी को आरोपी बनाना गलत है. उधर, पुलिस ने दीपक की तलाश में विदेशी शाखा में भी खोजबीन के लिए आवेदन दिया है.
जानकारी के अनुसार 10 दिन की छुट्टी पूरी होने के बाद सीआरपीएफ की ओर से गृह मंत्रालय को भी पूरी जानकारी दे दी गयी है. लेकिन अब तक गृह मंत्रालय के स्तर पर काेई जानकारी नहीं मांगी गई है.
उल्लेखनीय है कि रैफ 106 के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार सिंह और आस्था स्पेस टाउन निवासी श्वेता शर्मा 17 मई से अपने-अपने घर से लापता हैं. दोनों एनएच स्थित डीपी स्वीमिंग अकादमी में पार्टनरशिप के तौर पर जिम चलाते थे. दोनों को परिवार में अच्छे संबंध भी थे. दोनों के एक साथ गायब होने के बाद श्वेता के पति राहुल शर्मा ने उलीडीह थाने में 19 मई को दीपक कुमार सिंह के खिलाफ पत्नी के अपहरण करने का केस दर्ज कराया है. श्वेता अपने घर से जेवरात सहित सभी काजगात लेकर गायब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement