Advertisement
अब सड़कों पर नहीं होगी इफ्तार पार्टी
ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने मुसलिम समुदाय के वरिष्ठ व प्रबुद्ध लोगों व मसजिद कमेटी के साथ बैठक की जमशेदपुर : मानगो, आजादनर तथा कदमा में सड़कों पर इफ्तार पार्टी के कारण ट्रैफिक जाम ने हो अौर सद्भावना कायम रहे इस ओर प्रशासन ने पहल की है. रविवार […]
ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने मुसलिम समुदाय के वरिष्ठ व प्रबुद्ध लोगों व मसजिद कमेटी के साथ बैठक की
जमशेदपुर : मानगो, आजादनर तथा कदमा में सड़कों पर इफ्तार पार्टी के कारण ट्रैफिक जाम ने हो अौर सद्भावना कायम रहे इस ओर प्रशासन ने पहल की है.
रविवार को धालभूम एसडीओ सूरज कुमार ने एसपी कार्यालय में मुसलिम समुदाय के वरिष्ठ व प्रबुद्ध लोगों व मसजिद कमेटी लोगों के साथ बैठक की. बैठक में सड़क बंद करके इफ्तार पार्टी नहीं करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.
बैठक में उपस्थित गणमान्य अौर मसजिद कमेटी के सदस्यों ने अपनी अोर से प्रस्ताव रखा कि रविवार शाम से नमाज के बाद लोगों के बीज जागरूकता के लिए मसजिद से एेलान किया जायेगा कि कोई भी इफ्तार पार्टी अाम सड़कोंपर नहीं हो और ट्रैफिक व्यवस्था का ख्याल रखा जाये.
बैठक में ये शामिल थे. धालभूम एसडीओ सूरज कुमार, ग्रामीण एसपी एस अरसी, करीमिया ट्रस्ट के वरीय जावेद करीम, करीम सिटी कॉलेज प्राचार्य डॉ जाकरिया, हाफिज अशरार अहमद, रियाज शरीफ, मानगो मसजिद कमेटी, आमबागान मसजिद कमेटी, सोनारी मसजिद कमेटी, कदमा शास्त्रीनगर मसजिद कमेटी, टेल्को मसजिद कमेटी, जुगसलाई मसजिद कमेटी समेत काफी संख्या में मुसलिम समाज के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement