Advertisement
आज पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे जूनियर डॉक्टर
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में कार्यरत सभी जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार को पेन डाउन हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है. इस समय लगभग 60 जूनियर डॉक्टर एमजीएम अस्पताल में तैनात हैं. यह जानकारी देते हुए जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शिशु पाल ने बताया कि लगातार मांग के बावजूद जूनियर डॉक्टरों के स्टायपेंड […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में कार्यरत सभी जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार को पेन डाउन हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है. इस समय लगभग 60 जूनियर डॉक्टर एमजीएम अस्पताल में तैनात हैं. यह जानकारी देते हुए जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शिशु पाल ने बताया कि लगातार मांग के बावजूद जूनियर डॉक्टरों के स्टायपेंड में वृद्धि नहीं की जा रही है. इसके लिए पहले भी आंदोलन किया गया था. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अगर स्टायपेंड में शीघ्र कोई इजाफा नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.
ओपीडी हो सकता है प्रभािवत. पेन डाउन हड़ताल का ओपीडी सहित अन्य विभागों पर प्रभाव पड़ सकता है. एमजीएम में पहले से ही डॉक्टर की काफी कमी है. और अब जूनियर डॉक्टरों की पेन डाउन हड़ताल से मरीजों को काफी परेशानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement