18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची गुरुद्वारा. मुंशी ने की पांच लाख की हेराफेरी

जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा में पांच लाख रुपये से अधिक हेराफेरी का खुलासा हुआ है. गुरुद्वारा कमेटी द्वारा वर्षाें से रखे गये मुंशी द्वारा यह गड़बड़झाला किया गया. पिछले दिनाें एक चेक भुगतान में गड़बड़ी के बाद मामला सामने आया. नयी कमेटी के कार्यकारी प्रधान गुरदेव सिंह राजा के नेतृत्व में हुई जांच में हेराफेरी […]

जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा में पांच लाख रुपये से अधिक हेराफेरी का खुलासा हुआ है. गुरुद्वारा कमेटी द्वारा वर्षाें से रखे गये मुंशी द्वारा यह गड़बड़झाला किया गया. पिछले दिनाें एक चेक भुगतान में गड़बड़ी के बाद मामला सामने आया. नयी कमेटी के कार्यकारी प्रधान गुरदेव सिंह राजा के नेतृत्व में हुई जांच में हेराफेरी का पता चला. गड़बड़ी सामने आने के बाद महासचिव सरदार दलबीर सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, अजीत सिंह गंभीर, मंजीत सिंह लगातार खाता-बही की जांच में लगे है.
बताया जा रहा है कि दिवंगत प्रधान कुलबीर सिंह के निधन के बाद चार माह के कार्यकाल में यह गड़बड़ी पकड़ में आयी है. गुरुद्वारा के मुंशी ने सीए की अॉडिट रिपाेर्ट तक काे बदल दिया. गुरुद्वारा कमेटी के लाेगाें काे अंदेशा है कि पूर्व के खाता-बही में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी होगी. इसके लिए पूर्व के कागजात की भी जांच करने की योजना कमेटी की है. साकची गुरुद्वारा में वित्तीय गोलमाल के खुलासे के बाद सभी गुरुद्वारा कमेटियाें ने अपने-अपने खाताें काे लेकर सजगता बरतनी शुरू कर दी है. साकची गुरुद्वारा के मुंशी काे कमेटी के पूर्व व वर्तमान प्रधान ने हर किस्म की जिम्मेदारी दे रखी थी. वह मैदान, गुरुद्वारा में धार्मिक आयाेजन, रुम बुकिंग, बर्तनाें की बुकिंग आदि के लिए रकम वसूलता था. उसे खर्च करने की भी आजादी दी गयी थी. स्कूल कमेटी काे मिले एक चेक का भुगतान नहीं आने के बाद कमेटी को गड़बड़ी का अहसास हुआ.
चेक मुंशी काे दिया गया था. जब उससे नगदी मांगी गयी ताे जवाब मिला कि चेक नहीं मिल रहा है. बैंक से पता चला कि रकम की निकासी हाे चुकी है. गुरुद्वारा के रसीद बुक के डुप्लीकेट इस्तेमाल का भी पता चला है. बुकिंग करानेवालाें काे अलग रसीद दी जाती थी, जबकि कमेटी के खाते में दूसरी रसीद दर्ज की जाती थी. सीए की रिपाेर्ट बदल कर दूसरी रिपाेर्ट वहां लगा कर तीन लाख रुपये बैलेंस कम दिखाया गया था. गुरुद्वारा कमेटी के अधिकृत सीए ने खाता में लगी बैलेंस शीट काे अपनी हाेने से इनकार किया, जिसके बाद अवैध निकासी की परतें खुलती चली गयी. खुलासे के बाद मुंशी ने रकम लाैटने का वायदा किया है. मामले में गुरुद्वारा कमेटी नेे सार्वजनिक रूप से कुछ भी बाेलने से इनकार किया है. पैसा नहीं लाैटाये जाने पर मुंशी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने की भी याेजना बनायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें