इससे पूर्व दिन में महिलाअों ने हमारी आवाज संस्था के बैनर तले जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया अौर एसएसपी को ज्ञापन देकर हरिजन बस्ती एवं मछली गोदाम की अवैध शराब दुकानों को बंद कराने की मांग की. सौंपे ज्ञापन में कहा है कि अवैध शराब के कारण पिछले सात माह में तीन लोगों की मौत हो चुकी है तथा अवैध भट्टियों से शराब पीकर घर आकर लोग पत्नी को टाॅर्चर करते हैं जिसके कारण दो-तीन महिलायें आत्महत्या की कोशिश कर चुकी हैं. शराब की अवैध बिक्री के कारण क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है तथा छेड़खानी की घटना को भी अंजाम दिया जाता है. एसएसपी से अविलंब अवैध शराब दुकानों को बंद कराने की मांग की गयी है.
Advertisement
शराब बंदी : महिलाओं को मिल रही धमकी
जमशेदपुर: एमइ स्कूल रोड हरिजन बस्ती एवं मछली गोदाम क्षेत्र की अवैध शराब दुकानों को बंद कराने की मुहिम चला रही महिलाअों को धमकी मिलनी शुरू हो गयी है. लगातार कई महिलाअों को धमकी मिलने के बाद गुरुवार की शाम महिलाअों ने बैठक कर आगे की रणनीति तय की है. इससे पूर्व दिन में महिलाअों […]
जमशेदपुर: एमइ स्कूल रोड हरिजन बस्ती एवं मछली गोदाम क्षेत्र की अवैध शराब दुकानों को बंद कराने की मुहिम चला रही महिलाअों को धमकी मिलनी शुरू हो गयी है. लगातार कई महिलाअों को धमकी मिलने के बाद गुरुवार की शाम महिलाअों ने बैठक कर आगे की रणनीति तय की है.
प्रदर्शन का नेतृत्व हमारी आवाज की संयोजक चंदन जायसवाल कर रही थीं. प्रदर्शन में रीना मुखी, अनीता कुमारी, पुष्पा गुप्ता, शारदा देवी, राजकुमारी देवी, वैशाखी देवी, मुनिया देवी, गुलाबो देवी समेत अन्य महिलायें शामिल थे. महिलाअों का नेतृत्व कर रही चंदन जायसवाल ने बताया कि महिलाअों द्वारा हमारी आवाज के बैनर तले अवैध शराब दुकानों के खिलाफ मुहिम चलायी जा रही है.साथ ही रोजाना शाम में क्षेत्र में संध्या अभियान चलाया जाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम से जुड़ें. जुगसलाई में मुहिम सफल होने पर दूसरे क्षेत्र में भी इसे चलाया जायेगा. चंदन जायसवाल ने बताया कि मुहिम से जुड़ी महिलाअों को लगातार धमकी मिल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement