Advertisement
लोयोला स्कूल : आपका बच्चा बीमार है, स्कूल चले आयें
जमशेदपुर : लोयोला स्कूल में सोमवार को सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी से अभिभावकों तक गलत सूचना चली गयी. इस वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना मिलते ही अचानक एक के बाद एक अभिभावक स्कूल पहुंचने लगे. कई अभिभावक स्कूल के गेट पर पहुंच कर गार्ड से अपने बच्चे की तबीयत के बारे में […]
जमशेदपुर : लोयोला स्कूल में सोमवार को सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी से अभिभावकों तक गलत सूचना चली गयी. इस वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना मिलते ही अचानक एक के बाद एक अभिभावक स्कूल पहुंचने लगे. कई अभिभावक स्कूल के गेट पर पहुंच कर गार्ड से अपने बच्चे की तबीयत के बारे में जानना चाह रहे थे कि आखिर उसे हुआ क्या है. इतने सारे सवालों का जवाब था कि आपका बच्चा बिल्कुल ठीक है.
गलती से ऐसी सूचना चली गयी थी. इसके बाद अभिभावकों ने चैन की सांस ली. दरअसल, अभिभावकों के मोबाइल पर स्कूल से एक मैसेज चला गया था कि उनका बच्चा बीमार है, उन्हें ले जायें. मैसेज मिलते ही कई अभिभावक स्कूल पहुंच गये. बाद में जब सारा कुछ सामान्य होने की बात बतायी गयी तो वे वापस लौटे. हालांकि इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल फादर सेबेस्टियन से पक्ष लेने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं मिल पाया.
क्या था पूरा मामला
स्कूल के जूनियर सेक्शन की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा शुरू होने के वक्त 25 विद्यार्थी बीमार पाये गये. वे सही तरीके से परीक्षा नहीं दे पा रहे थे. इसके बाद स्कूल प्रबंधन की अोर से मोबाइल पर नोटिस के तौर पर यह मैसेज देने का प्रयास किया गया कि अगर बच्चा बीमार है तो अभिभावक बच्चे को स्कूल न भेजें. यह मैसेज स्कूल के सॉफ्टवेयर के जरिये भेजा गया था, लेकिन सॉफ्टवेयर में तकनीकी गड़बड़ी आने की वजह से यह मैसेज चला गया कि आपका बच्चा बीमार है, उसे ले जायें. इसी मैसेज के मिलने के बाद सैकड़ों अभिभावक स्कूल पहुंच गये. हालांकि गार्ड की अोर से उन्हें समझा कर वापस भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement