Advertisement
विवाद: खाद्य आपूर्ति समिति के खिलाफ पीडीएस दुकानदारों ने मोर्चा खोला, कहा भयादोहन कर रहे हैं भाजपाई
जमशेदपुर: शहर के एक सौ पीडीएस दुकानदारों (जनवितरण प्रणाली) ने झारखंड खाद्य आपूर्ति जिला सतर्कता समिति पर भयादोहन का आरोप लगाते हुए सोमवार को विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी धालभूम (एसओआर) को ज्ञापन सौंपा तथा निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि सात अप्रैल 2016 को गठित सतर्कता समिति में स्थानीय […]
जमशेदपुर: शहर के एक सौ पीडीएस दुकानदारों (जनवितरण प्रणाली) ने झारखंड खाद्य आपूर्ति जिला सतर्कता समिति पर भयादोहन का आरोप लगाते हुए सोमवार को विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी धालभूम (एसओआर) को ज्ञापन सौंपा तथा निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
ज्ञापन में कहा है कि सात अप्रैल 2016 को गठित सतर्कता समिति में स्थानीय भाजपा के पांच कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाया गया है. इसमें दीपक श्रीवास्तव (दिव्यांग) को भी शामिल किया गया है. दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में समिति के सदस्य जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को तरह -तरह के सवालों से आतंकित करते हैं. उन्होंने मांग की है कि अगर समिति के पास किसी तरह की शिकायत पहुंचती है तो शिकायतकर्ताओं के नाम सार्वजनिक करें. यदि दुकानदार कालाबाजारी करते पकड़े जाते हैं तो सतर्कता समिति के लोग इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से कर दुकान निरस्त कराने की प्रक्रिया शुरू करें. बिना वजह दुकानदारों को भयभीत और आतंकित न करें अन्यथा उन्हें अपनी दुकानें सरेंडर करनी पड़ेंगी.
ये मौजूद थे. ज्ञापन सौंपने वालों में मानू मुर्मू, अशोक बेहरा, अरुण कुमार तिवारी, विजय सिंह, खिरोद गोप, रानीकुमारी माझी, प्रबुद्ध कुमार वाजपेयी, अनिल कुमार चौधरी, सदानंद सिंह, सुलोचना देवी, टीके सिंह, केदारनाथ शर्मा, राधेश्याम सिंह, रामजी प्रसाद, चुनका मार्डी, दिनेश प्रसाद सिंह, उमराव सिंह, छकौड़ी सिंह समेत अन्य पीडीएस दुकानदार.
गड़बड़ी करने वाले पीडीएस डीलर को परेशानी तो होगी. समिति नियमानुसार जांच कर रही है रजिस्टर चेक कर रही है. बागबेड़ा-कीताडीह में गड़बड़ी ज्यादा है. मुझे टारगेट करने की कोशिश की जा रही है.
दीपक कुमार श्रीवास्तव, सदस्य, राज्य खाद्य आपूर्ति सतर्कता समिति, झारखंड.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement