सरकार की ओर से भी सॉफ्टवेयर कंपनियों को अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की जायेंगी ताकि वे यहां निवेश कर सकें. सरकार की ओर से तैयार बाजार भी उपलब्ध कराया जायेगा. जिसके तहत राज्य के भीतर से ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद करने का प्रावधान तय किया है. 25 फीसदी तक के निवेश में साझेदार सरकार बनेगी जबकि सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने वाली कंपनी को बिजली की ड्यूटी में भी छूट दी जायेगी ताकि प्लांट स्थापित होने के बाद होने वाले नुकसान को रोका जा सके.
Advertisement
आदित्यपुर: आयडा क्षेत्र में 12 साल बाद साकार होगा सॉफ्टवेयर पार्क का सपना, पार्क बनने से 2500 को मिलेगा रोजगार
जमशेदपुर : आयडा क्षेत्र में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क निर्माण का सपना 12 साल बाद साकार होने जा रहा है. 18 जून को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (पूर्वाह्न 11 बजे) इसका शिलान्यास करेंगे. करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से इस पार्क का निर्माण होगा तथा इससे करीब 2500 लोगों को रोजगार मिल सकेगा. वर्तमान में […]
जमशेदपुर : आयडा क्षेत्र में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क निर्माण का सपना 12 साल बाद साकार होने जा रहा है. 18 जून को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (पूर्वाह्न 11 बजे) इसका शिलान्यास करेंगे. करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से इस पार्क का निर्माण होगा तथा इससे करीब 2500 लोगों को रोजगार मिल सकेगा. वर्तमान में इसके लिए करीब 3.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. बाद करीब 25 एकड़ में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बनाया जायेगा, जिसमें देश-विदेश की कंपनियां अपना प्लांट लगायेंगी.
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का ऐसा होगा स्वरूप
कहां बन रहा है-आदित्यपुर कांड्रा सड़क के टोल ब्रिज मोड़ से थोड़ा आगे आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के पीछे
क्या है चौहद्दी-वर्तमान में 3.5 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित
कितना का विस्तार संभव है-पहले फेज के तहत 25 एकड़ और फिर 82 एकड़ तक की जमीन वहां खाली है, जहां प्लांट लग सकता है
कितना का प्रारंभिक निवेश-करीब 20 करोड़ रुपये
कितने लोगों को मिलेगा रोजगार-करीब 2500
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement