29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अॉनलाइन फॉर्म भरने की दिक्कतें दूर करने का मिला आश्वासन

जमशेदपुर : झारखंड छात्र मोरचा से जुड़े छात्र नेताअों ने कुलपति डॉ आरपीपी सिंह से मुलाकात की. इस दौरान छात्र नेता सुनील गुप्ता ने वीसी को कहा कि अॉनलाइन तकनीक के जरिये एडमिशन का आवेदन जमा लेना अच्छी पहल है, लेकिन इसका साइड इफेक्ट भी सामने आ रहा है. सभी ने मांग की कि जल्द […]

जमशेदपुर : झारखंड छात्र मोरचा से जुड़े छात्र नेताअों ने कुलपति डॉ आरपीपी सिंह से मुलाकात की. इस दौरान छात्र नेता सुनील गुप्ता ने वीसी को कहा कि अॉनलाइन तकनीक के जरिये एडमिशन का आवेदन जमा लेना अच्छी पहल है, लेकिन इसका साइड इफेक्ट भी सामने आ रहा है.

सभी ने मांग की कि जल्द ही सभी कॉलेजों में फॉर्म भरवाने के लिए कोई चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को तैनात किया जाये, जो विद्यार्थियों को अॉनलाइन फॉर्म भरने में मदद करें. बताया कि साइबर कैफे में सिर्फ फॉर्म भरवाने के एवज में करीब 200 रुपये तक लिये जाते हैं. इससे विद्यार्थियों को निजात मिल सकेगी.

मोरचा के सदस्यों ने कई अन्य मांगों से वीसी को अवगत कराया. अरुण मुर्मू ने कहा कि फॉर्म भरवाने से संबंधित मांग को वीसी ने मान लिया है. मंगलवार से फॉर्म भरवाने में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी मदद करेंगे. इसके लिए सभी कॉलेजों को कह दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें