जमशेदपुर: डॉ भीम राव अांबेडकर आवास योजना के तहत जिले में 689 विधवाअों को आवास दिये जायेंगे. इसके लिए प्रखंडों का लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है. योजना का लाभ सामाजिक आर्थिक, जातीय जनगणना (एसइसीसी) 2011 के डाटा के आधार पर दिया जायेगा.
30 वर्ष से अधिक उम्र की वैसी विधवा जिसका अपना आवास नहीं है उसे अौर 30 वर्ष से अधिक उम्र की विधवा जिसका एक कमरे का कच्चा मकान अौर 5 हजार रुपये से कम आय है उसे इसका लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने डॉ अंबेडकर की 125 वीं जयंती के अवसर पर योजना को शुरू किया था. वित्तीय वर्ष में 11 हजार विधवाअों को आवास देने का लक्ष्य है.
डुमरिया, चाकुलिया के आवेदनों की गिनती शुरू : पंचायत सचिवालय के गठन हेतु स्वयंसेवक की नियुक्ति के लिए डुमरिया अौर चाकुलिया के लिए आये आवेदनों की गिनती शुरू कर दी गयी है, जबकि पटमदा के कर्मचारी नहीं आने के कारण गिनती शुरू नहीं हुई है. जिले के 11 प्रखंड में से 8 प्रखंड से कर्मचारी प्रतिनियुक्त कर देने के कारण आवेदनों की गिनती हो चुकी थी, लेकिन डुमरिया, चाकुलिया अौर पटमदा से कर्मचारी प्रतिनियुक्त किया गया था जिसके कारण गिनती नहीं हो सकी थी.