21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस-झाविमो समर्थक भिड़े, 105 गिरफ्तार

एनएच-33. झाविमो के आर्थिक नाकेबंदी का दिखा आंशिक असर, कम मालवाहक वाहन चले जमशेदपुर : रघुवर सरकार की स्थानीय नीति के खिलाफ झाविमो के दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी के पहले दिन शनिवार को आंशिक असर देखा गया. एनएच- 33 पर मालवाहक वाहनों का परिचालन कम हुआ. इस दौरान पुलिस ने 100 से ज्यादा झाविमो समर्थकों […]

एनएच-33. झाविमो के आर्थिक नाकेबंदी का दिखा आंशिक असर, कम मालवाहक वाहन चले
जमशेदपुर : रघुवर सरकार की स्थानीय नीति के खिलाफ झाविमो के दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी के पहले दिन शनिवार को आंशिक असर देखा गया. एनएच- 33 पर मालवाहक वाहनों का परिचालन कम हुआ.
इस दौरान पुलिस ने 100 से ज्यादा झाविमो समर्थकों को गिरफ्तार किया,जिन्हें शाम में छोड़ दिया गया. झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह को टाटा-घाटशिला एनएच पर बड़ाबांकी के नजदीक गाड़ी रोकते समय गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिस एवं झाविमो समर्थकों में नोक-झोंक व धक्का-मुक्की भी हुई. झाविमो जिलाध्यक्ष हाजी फिरोज खान को 25 समर्थकों के साथ पारडीह के नजदीक गाड़ियों को रोकते समय गिरफ्तार किया गया. केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य किशोर यादव को बागबेड़ा पुलिस ने उनके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. बागबेड़ा क्षेत्र में 13 झाविमो समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है.
कहीं गाड़ी से चाबी निकाली, तो कहीं हवा : झाविमो कार्यकर्ताअों ने सुबह से एनएच पर मोरचा जमा लिया था. अभय सिंह के नेतृत्व में बाइक पर सवार होकर बंद समर्थक भिलाई पहाड़ी-बड़ाबांकी के पास माल वाहक गाड़ियों को रोकने लगे. इस दौरान ट्रक-ट्रेलर को रोड पर तिरछा खड़ा कर चाबी निकाल ले रहे थे. इस कारण एनएच पर मालवाहक गाड़ियों का परिचालन ठप हो गया.
एमजीएम थाना प्रभारी आमिष हुसैन पुलिस के जवानों के साथ वहां पहुंचे अौर झाविमो समर्थकों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया. शांतिपूर्वक नाकेबंदी करने तथा वरीय पदाधिकारियों के आने पर ही गिरफ्तारी देने की बात कहते हुए झाविमो समर्थकों ने गिरफ्तारी देने से इनकार कर दिया. इसे लेकर झाविमो समर्थकों व पुलिस के बीच नोक-झोंक व धक्का-मुक्की हुई. हालांकि झाविमो नेताअों का कहना था कि एक सिपाही ने एक समर्थक का कॉलर पकड़ लिया था जिसका विरोध किया गया.
पटमदा डीएसपी अमित कुमार के पहुंचने पर समर्थकों को गिरफ्तार कर एमजीएम थाने ले आया गया. दूसरी अोर पारडीह कालीमंदिर चौक के पास हाजी फिरोज खान के नेतृत्व में झाविमो समर्थकों ने माल वाहक गाड़ियों का हवा निकाल कर तथा ट्रकों को तिरछे खड़ा कर आवागमन ठप कर दिया. वहां से पारडीह-चेपापुल आने के दौरान मानगो अौर एमजीएम थाना की पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया.
अलग-अलग टीम में निकले समर्थक
नाकेबंदी को सफल बनाने के लिए झाविमो समर्थक अलग-अलग समय में अलग-अलग टीम बना कर निकले. सुबह 5 बजे जटाशंकर पांडेय, अजीत सिंह, नितेश मित्तल के नेतृत्व में तथा सुबह 8 बजे केंद्रीय सचिव अभय सिंह के साथ बबुआ सिंह, बंटी सिंह, नवल पासवान, सूर्यकांत झा, आलोक वाजपेयी, धर्मेंद्र प्रसाद, सुनील सिंह, राहुल सिंह, रघुनंदन चंद्रवंशी, पप्पू सिंह, रीना चौधरी, संगीता शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता एनएच पर उतरे. दूसरी अोर जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान के नेतृत्व में झाविमो कार्यकर्ता पारडीह में गाड़ियों को रोकने के लिए निकले.
रेलवे स्टेशन पर थी कड़ी सुरक्षा
जमशेदपुर. जेवीएम की आर्थिक नाके बंदी को देखते हुए शनिवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. स्टेशन परिसर सहित आस पास अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है. जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि स्टेशन आने वाले यात्रियों काे असुविधा न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. जीआरपी फोर्स के साथ ही जिला के भी जवानों को स्टेशन के आसपास लगाया गया था. जवानों को हर आने जाने वालों पर नजर रखने को कहा गया है.
पार्किग के बाहर ड्राॅपिंग लाइन में खड़ी गाड़ियों पर लगाया 13 हजार फाइन : रेलवे के वाणिज्य विभाग व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर शनिवार को स्टेशन के ड्रॉपिंग लाइन व वीआइपी लाइन पर खड़ी गाड़ियों को पकड़ कर फाइन किया. गाड़ियों से लगभग 13 हजार रुपये वसूले गये. वहीं गाड़ियों के कागजात की भी जांच की गयी. सरकारी गाड़ी को छोड़कर बाकी को फाइन किया गया. इस अभियान में टाटानगर वाणिज्य विभाग के मलय मल्लिक व शंकर झा के साथ आरपीएफ के पदाधिकारी शामिल थे.
गीतांजलि एक्सप्रेस एक घंटा लेट पहुंची : मुंबई से हावड़ा जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस शनिवार को टाटानगर एक घंटा लेट पहुंची. रेलवे के पदाधिकारियों के अनुसार रास्ते में पहले से ही गाड़ी लेट चल रही थी.
झामुमाे दूर रहा नाकेबंदी से
जमशेदपुर : स्थानीयता नीति के विराेध में झामुमाे द्वारा आहूत आर्थिक नाकेबंदी के पहले दिन झामुमाे के लाेग नजर नहीं अाये. झामुमाे नेताआें ने पुलिस पदाधिकारियाें से कहा कि इसमें उनका नैतिक समर्थन है. झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने आर्थिक नाकेबंदी में सक्रिय समर्थन देने की घाेषणा करते हुए कार्यकर्ताआें काे इसे सफल बनाने का निर्देश दिया था. झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन शनिवार काे एक बैठक में शामिल हाेने के लिए घाटशिला रवाना हाे गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें