जमशेदपुर : टीएमएल ड्राइव लाइंस में प्रबंधन ने शुक्रवार को (चंद्रभान व एमएन राव गुट) एमएन राव गुट की यूनियन को करीब दो साल बाद मान्यता प्रदान कर दी. टीएमएल ड्राइव लाइंस यूनियन के अध्यक्ष एमएन राव, उपाध्यक्ष छविराज दहाल, महामंत्री राजेश कुमार सिंह सहित यूनियन के कई पदाधिकारियों ने टेल्को में महामंत्री के अावास […]
जमशेदपुर : टीएमएल ड्राइव लाइंस में प्रबंधन ने शुक्रवार को (चंद्रभान व एमएन राव गुट) एमएन राव गुट की यूनियन को करीब दो साल बाद मान्यता प्रदान कर दी. टीएमएल ड्राइव लाइंस यूनियन के अध्यक्ष एमएन राव, उपाध्यक्ष छविराज दहाल, महामंत्री राजेश कुमार सिंह सहित यूनियन के कई पदाधिकारियों ने टेल्को में महामंत्री के अावास पर पत्रकार वार्ता कर उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रबंधन ने उन्हें मान्यता प्रदान कर दी है. अब यूनियन में कोई गुट नहीं है. वर्तमान हालात में यूनियन सूझ- बूझ से एक साथ कार्य करेगी. कंपनी से मान्यता मिलने के बाद यूनियन का दायित्व ज्यादा बढ़ गया है. यूनियन मजदूर हित में कार्य करेगा.
यूनियन को मान्यता मिलने पर अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य पदाधकारियों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया.क्या है मामला : साल 2000 में टाटा मोटर्स से अलग होकर एचवी एक्सल, एचवी टीएल बना. दोनों कंपनियों की यूनियन अलग- अलग थी. दोंनो कंपनियों के अप्रैल 2011 में विलय के बाद टीएमएल ड्राइव लाइंस बना.
जिसके बाद यूनियन गठन को लेकर विवाद गहरने से यूनियन तीन गुटों में बंट गयी. एक्सल – ट्रांसमिशन यूनियनों में पहले राजेंद्र सिंह, महामंत्री एमएन राव, वर्किंग प्रेसिडेंट चंद्रभान प्रसाद, संयुक्त महामंत्री आरके सिंह थे. राजेंद्र सिंह को यूनियन गठन करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी,लेकिन महामंत्री पद को लेकर विवाद गहराने लगा. यूनियन गठन होते ही एमएन राव ने राजेंद्र सिंह को छोड़ यूनियन में किसी बाहरी नेता की बात कह चंद्रभान प्रसाद के खिलाफ मोरचा खोल दिया. विवाद गहरने लगा.
12 जनवरी 2014 को एचवी एक्सल ट्रांसमिशन यूनियन का विलय कर टीएमएल ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन का गठन कर एमएन राव को अध्यक्ष, आरके सिंह को महामंत्री, रामनारायण शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष, शंभू प्रसाद को संयुक्त महामंत्री, विनोद शर्मा को कोषाध्यक्ष और शेष पदाधकारियों को चुनने के लिए अध्यक्ष एमएन राव को अधिकृत किया गया था,लेकिन श्रम विभाग से 28 अप्रैल को ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार से मान्यता मिलने के बाद भी कंपनी ने एमएन राव के नेतृत्व वाली यूनियन को मान्यता नहीं दी. कर्मचारियों के यूनियन कोष का चंदा प्रबंधन के पास जमा होने लगा. आज कंपनी प्रबंधन ने एमएन राव के नेतृत्व वाली यूनियन को मान्यता प्रदान कर दी.
बेहतर ग्रेड रिवीजन कराना प्राथमिकता : अध्यक्ष-महामंत्री
यूनियन के अध्यक्ष एमएन राव, महामंत्री राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यूनियन की प्राथमिकता बेहतर ग्रेड रिवीजन कराना है. जल्द ही कमेटी मीटिंग बुला कर यूनियन चार्टर ऑफ डिमांड तैयार कर प्रबंधन को सौंपेगी. इन नेताओं ने कहा कि चुनाव निर्धारित समय पर पारदर्शी तरीके से करायेंगे. 12 जनवरी 2014 को यूनियन का चुनाव हुआ था और कार्यकाल जनवरी 2017 में समाप्त होगा. यूनियन मे पूर्व के पदाधिकारी ही रहेंगे. रिक्त पदों को फिलहाल नहीं भरा जायेगा.