17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद. 650 रु: किताब की रकम लौटाने का विरोध

जमशेदपुर: बिष्टुपुर के साउथ पार्क स्थित राजकीयकृत सरदार माधव सिंह मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार की सुबह मैट्रिक पास छात्राओं व अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. वे स्कूल ड्रेस व कॉपी-किताब के लिए सरकार की ओर से मिली राशि में से किताब की रकम लौटाने की बात कहे जाने पर विरोध कर रहे थे. उनका […]

जमशेदपुर: बिष्टुपुर के साउथ पार्क स्थित राजकीयकृत सरदार माधव सिंह मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार की सुबह मैट्रिक पास छात्राओं व अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. वे स्कूल ड्रेस व कॉपी-किताब के लिए सरकार की ओर से मिली राशि में से किताब की रकम लौटाने की बात कहे जाने पर विरोध कर रहे थे.
उनका कहना था ड्रेस व कॉपी-किताब की राशि गत मई माह में छात्राओं के बैंक एकाउंट में हस्तांतरित की गयी. जबकि सत्र व मैट्रिक की परीक्षा समाप्त हो चुकी थी. ऐसे में उन्हें पुन: ड्रेस व कॉपी खरीद कर उसकी पक्की रसीद जमा करने और किताब की रकम करीब 650 रुपये लौटाने की शर्त पर ही मैट्रिक परीक्षा के प्रमाणपत्र देने की बात कही जा रही है. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता कुमारी ने अभिभावकों से बात की. उन्होंने बताया कि उक्त राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र जिला शिक्षा पदिधिकारी (डीइओ) कार्यालय में जमा करना है. ऐसा विभागीय आदेश है. इस कारण यह कदम उठाया गया है. इसके बाद अभिभावक डीइओ व उपायुक्त से मिलने की बात कहते हुए वहां से लौट गये.
डीइओ से मिले अभिभावक. मामले को लेकर कुछ अभिभावक शुक्रवार को डीइओ मुकेश कुमार सिन्हा से मिले. श्री सिन्हा ने भी अभिभावकों को ड्रेस व कॉपी खरीद कर उसकी रसीद जमा करने व किताब की राशि लौटाने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय को विभाग से गत फरवरी माह में उक्त राशि का आवंटन प्राप्त हुआ. कागजी कार्रवाई व राशि के बैंक में भेजते-भेजते मार्च बीत गया. इसके बाद छात्राओं के बैंक खाते में राशि हस्तानांतरित की गयी. उन्होंने कहा कि विभागीय आदेश है अत: खरीदारी की पक्की रसीद के साथ उपयोगिता प्रमाण पत्र देना है. ऐसे उक्त उपाय ही किया जा सकता है.
जिले में 11,786 छात्राओं में बंटे 1.82 करोड़ रुपये
उपयोगिता प्रमाण पत्र को लेकर यह समस्या केवल राजकीयकृत सरदार माधव सिंह मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय ही नहीं, पूरे जिले की है. जिले के विभिन्न विद्यालयों में पढ़नेवाली नौवीं से 12वीं कक्षा तक की 11,784 छात्राओं को अप्रैल से मई माह तक में यह राशि हस्तानांतरित की गयी. कुल राशि 1 करोड़ 82 लाख 65 हजार रुपये बतायी जाती है. अन्य विद्यालयों में भी उपयोगिता प्रमाण पत्र तैयार करने में परेशानी की सूचना है.
मैट्रिक परीक्षा समाप्त होने के बाद गत 13 मई को मेरी पुत्री के बैंक खाते में 1460 रुपये हस्तानांतरित किये गये. जबकि सत्र के आरंभ में मैंने अपने पैसे से ड्रेस समेत कॉपी-किताब भी खरीदी. अब जबकि मेरी बैटी मैट्रिक पास कर गयी है. 10वीं कक्षा के लिए स्कूल ड्रेस और कॉपी-किताब की उपयोगिता नहीं है. बावजूद ड्रेस व कॉपी खरीद कर रसीद जमा करने व किताब की रकम लौटाने की बात कही जा रही है. इस मसले पर शनिवार को उपायुक्त से मिलूंगा.
लालमनी प्रजापति, छात्रा पूनम के पिता
विभागीय आदेश है, इस कारण छात्राओं को ड्रेस व कॉपी की खरीदारी कर रसीद जमा करने व किताब की रकम लौटाने को कहा जा रहा है. उपयोगिता प्रमाण पत्र के लिए स्कूल ड्रेस व कॉपी-किताब के साथ छात्राओं की फोटोग्राफी करायी जानी है. खरीदारी की गयी सामग्री की पक्की रसीद भी जमा करनी है. इस संबंध में डीइओ को भी अवगत करा दिया गया है. शनिवार को उनके द्वारा बैठक बुलायी गयी है, संभवत: उस बैठक में इस मसले पर चर्चा होगी.
सरिता कुमारी, प्रधानाध्यापिका, राजकीयकृत सरदार माधव सिंह मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें