Advertisement
सुरक्षा: औद्योगिक क्षेत्र में रैफ तैनात
आदित्यपुर: झाविमो (प्र) द्वारा स्थानीयता नीति के विरोध में 11 व 12 जून आहूत आर्थिक नाकेबंदी से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के सुरक्षा के लिए रांची से रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) के 56 सदस्यीय दल को बुलाया गया है. इसके अलावा बड़ी संख्या […]
आदित्यपुर: झाविमो (प्र) द्वारा स्थानीयता नीति के विरोध में 11 व 12 जून आहूत आर्थिक नाकेबंदी से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के सुरक्षा के लिए रांची से रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) के 56 सदस्यीय दल को बुलाया गया है. इसके अलावा बड़ी संख्या में सैप व पुलिस बल के जवानों को लाया गया है.
यह जानकारी देते हुए एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि पूरे जिले में थाना गश्ती दल समेत 40 गश्ती दल तैयार किये गये हैं, जो दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी के साथ सभी प्रमुख मार्गों पर गश्त करेंगे. इसके अलावा 55 स्टैटिक दलों को औद्योगिक क्षेत्र व सभी रेलवे स्टेशनों पर तैनात किये गये हैं. सादे लिबास में भी पुलिस 12 स्थानों पर रहेगी. सभी अधिकारी व जवान शुक्रवार की रात 12 बजे से अपनी-अपनी डियूटी शुरू कर देंगे.
183 पर हुई 107 की कार्रवाई. प्रशासन द्वारा पूरे जिले में 183 लोगों के खिलाफ 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस दी गयी है. साथ ही उनकी गिरफ्तारी की भी तैयारी कर ली गयी है.
अधिकारी करेंगे एफआइआर. एसपी श्री माहथा के अनुसार बंद के दौरान तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को एफआइआर करने के लिए अधिकृत किया गया है. बंद या किसी प्रकार के रोक-टोक व नुकसान पर आइपीसी की धारा 353 व झारखंड सरकार के क्षति निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी. निजी या सरकारी किसी प्रकार का कोई नुकसान होगा तो उसकी भरपाई दोषी व्यक्ति को करनी होगी.
पूरे क्षेत्र में हुआ फ्लैग मार्च
आर्थिक नाकेबंदी की पूर्व संध्या पर शुक्रवार की शाम आदित्यपुर, आरआइटी व गम्हरिया थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. इसमें एसडीओ, एसडीपीओ, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, तीनों थाना के थाना प्रभारी, जैप, जगुआर, रैफ, सैट, जिला बल व आइआरबी के जवान विभिन्न वाहनों पर सवार हो कर वज्र वाहन के साथ शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement