आवश्यक जानकारी देने के बाद यूएएम पांच मिनट में तैयार हो जाता है. यूएएम के लिए यहां करीब सौ उद्यमियों ने आवेदन दिये. इनमें से 55 उद्यमियों को यूएएम तैयार कर दिया गया, बाकी को एनएसआइसी के शाखा कार्यालय में दिन में तीन बजे के बाद दिया जायेगा. कोई भी उद्यमी यूएएम के लिए यहां आवेदन कर सकते हैं. कार्यक्रम में एनएसआइसी के शाखा प्रबंधक वीके मित्रा, आयडा के आइइओ अनिल कुमार, एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, महासचिव संतोष खेतान, ट्रस्टी एसएन ठाकुर व कई उद्यमी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन गुरुदास राय ने किया.
Advertisement
एशिया भवन: उद्यमियों को दी गयी जानकारी अब यूएएम जरूरी
आदित्यपुर: उद्योग से संबंधित किसी भी काम के लिए अब उद्योग आधार मेमोरेंडम (यूएएम) की जरूरत पड़ेगी. उद्योग संचालन के लिए जरूरी इएम पार्ट वन व पार्ट टू तथा एसएसआइ सर्टिफिकेट आदि का मान्यता समाप्त कर दी गयी है, इसलिए उद्योग से संबंधित अब कोई भी काम बिना यूएएम के नहीं होगा. उक्त बातें एसिया […]
आदित्यपुर: उद्योग से संबंधित किसी भी काम के लिए अब उद्योग आधार मेमोरेंडम (यूएएम) की जरूरत पड़ेगी. उद्योग संचालन के लिए जरूरी इएम पार्ट वन व पार्ट टू तथा एसएसआइ सर्टिफिकेट आदि का मान्यता समाप्त कर दी गयी है, इसलिए उद्योग से संबंधित अब कोई भी काम बिना यूएएम के नहीं होगा. उक्त बातें एसिया भवन में आयडा, एनएसआइसी व एसिया की ओर से लगाये गये फ्री रजिस्ट्रेशन कैंप फॉर उद्योग आधार मेमोरेंडम में उद्यमियों को बतायी गयी.
आयडा में भी यूएएम लागू : आयडा के उद्योग विस्तार पदाधिकारी अनिल कुमार ने कार्यक्रम में बताया कि यूएएम आयडा में भी लागू कर दिया गया है. पहले जो प्रमाणपत्र लेने पड़ते थे, उसकी जगह पर यूएएम काम करेगा.
14 को आयेंगे एमएसएमइ सचिव : एमएसएमइ मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनोज जोशी 14 जून को एसिया भवन में दिन के 2.30 बजे उद्यमियों को संबोधित करेंगे. एसिया की ओर से यह जानकारी देते हुए गुरुदास राय ने बताया कि कोई भी उद्यमी नीति से संबंधित अपने सुझाव यहां दे सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement