आंशिक बादल छाये रहे और तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री नीचे रहा. अधिकतम तापमान 37.2 व न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन तक आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. उधर अगले 24 घंटे के दौरान आंध्रा तट पर भी चक्रवातीय स्थिति बनने की संभावना है.
विभाग के अनुसार आगामी दिनों में प्री मॉनसून बारिश हो सकती है. हालांकि मॉनसून केरल से राज्य तक पहुंचने में करीब 15 दिनों का समय लगने का अनुमान है. अत: 18 से 20 जून तक यहां मॉनसून की पहली बारिश हो सकती है. इधर गुरुवार को अधिकतम तापमान 37.0 व न्यूनतम 28.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.