Advertisement
नहीं निकला हल, पंचायत प्रतिनिधियों का धरना जारी
जमशेदपुर: घाघीडीह मौजा में कन्या उच्च विद्यालय खोलने की मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष चल रहा मौजा वासियों का धरना दूसरे दिन, मंगलवार को भी जारी रहा. क्रमिक धरना के तहत इस दिन दक्षिणी घाघीडीह पंचायत के प्रतिनिधन धरना पर बैठे. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी ने धरना स्थल पर […]
जमशेदपुर: घाघीडीह मौजा में कन्या उच्च विद्यालय खोलने की मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष चल रहा मौजा वासियों का धरना दूसरे दिन, मंगलवार को भी जारी रहा. क्रमिक धरना के तहत इस दिन दक्षिणी घाघीडीह पंचायत के प्रतिनिधन धरना पर बैठे. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी ने धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मौजावासियों की मांग पर वार्ता भी की. इस क्रम में पदाधिकारी की ओर से तकनीकी पेंच बताया गया.
वहीं धरना में शामिल लोगों की ओर से कहा गया कि विभाग स्कूल खोलने पर सहमति प्रदान करे, स्थानीय लोग जमीन उपलब्ध कराने मेंसहयोग करेंगे. लेकिन अंतत: कोई ठोस हल नहीं निकला और मौजावासियों ने आगामी दिनों में धरना जारी रखने की बात कही.
धरना में दाक्षिणी घाघीडीह पंचायत की पंचायत समिति सदस्य प्रभा हांसदा, भरत जोरा, वार्ड (14) सदस्य पुतकर पाटिया, 16 की शांति हेंब्रम, वाहमयी हेंब्रम, सुलोचना देवी, विशेष आमंत्रित समाज सेविका ऋतु सिंह, रंजन पात्रो, मनोज मार्डी, रंजन लोहार, आशा देवी, विष्णु गो, सुशील खान व अन्य शामिल थे. बुधवार को पूर्वी घाघीडीह पंचायत के प्रतिनिधि धरना पर बैठेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement