मंत्री ने गणेश पूजा अौर मेला लगने वाले मैदान के बीच में रोड बनाने अौर मैदान का सौदर्यीकरण खराब करने आपत्ति जतायी. पूजा-मेला से जुड़े आम जनभावना का आदर करने का अनुरोध भी किया. श्री राय से मिलने वालों में श्री बाला गणपति विलास कमेटी के अध्यक्ष बी बापूजी राव, महासचिव एम शिवमणि, टी अंजी राव समेत अन्य मौजूद थे.
Advertisement
सरयू राय ने की जुस्को जीएम से बात, कदमा गणेश पूजा मैदान के बीच रोड बनाने पर विरोध बढ़ा
जमशेदपुर: कदमा गणेश पूजा मैदान के बीच सड़क बनाने का विरोध तेज हो गया है. श्री बाला गणपति विलास कार्यकारिणी कमेटी ने शनिवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय से मिलकर उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया व पूजा-मेला मैदान को बचाने की गुहार लगायी. मंत्री श्री राय ने उचित कदम उठाने का भरोसा देते […]
जमशेदपुर: कदमा गणेश पूजा मैदान के बीच सड़क बनाने का विरोध तेज हो गया है. श्री बाला गणपति विलास कार्यकारिणी कमेटी ने शनिवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय से मिलकर उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया व पूजा-मेला मैदान को बचाने की गुहार लगायी. मंत्री श्री राय ने उचित कदम उठाने का भरोसा देते हुए तुरंत जुस्को जीएम कैंप्टन धनंजय मिश्रा से बात की.
पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद व काले को भी जानकारी दी
बीजी विलास कमेटी ने कदमा गणेश पूजा मैदान में रोड बनाने की एक शिकायत पूर्व मंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो व भाजपा के वरीष्ठ नेता अमरप्रीत सिंह काले से भी की है. सभी को मैदान के बीच रोड बना देने से गणेश पूजा अौर मेला लगाने में होने वाली दिक्कत से अवगत कराया गया है.
आर-पार की लड़ाई लड़ेगा बीजी विलास
बीजी विलास कमेटी के अध्यक्ष बी बापूजी अौर महासचिव एम शिवमणि ने संयुक्त रूप से कहा मैदान बचाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. आंदोलन के लिए पहली कड़ी में उपवास किया जायेगा. इसमें शहर के तमाम आंध्रा संगठनों, हिंदू संगठनों, सेंट्रल तेलुगु फेडरेशन आदि से सहयोग लिया जायेगा. इन लोगों ने आंदोलन को सफल बनाने की अपील किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement