जमशेदपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गाढ़ाबासा में पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि आज वन विभाग की जगह केवल विभाग बच गया है.
वन समाप्त हो रहे हैं. इसका असर पर्यावरण पर साफ पड़ा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील शेयर्ड सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश कुमार ने कहा कि समस्या चिंताजनक है.
जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने आने वाली पीढ़ी को अच्छा देने के लिए पर्यावरण की रक्षा की बात कहीं. गाढ़ाबासा मेन रोड में अतिक्रमित मुक्त जगह पर रविवार को टाटा स्टील, जुस्को की ओर से 600 से ज्यादा सागवान के पौधे लगाये गये. सांसद विद्युत वरण महतो, विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील शेयर्ड सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश कुमार, जुस्को एमडी आशीष माथुर, कैप्टन धनंजय मिश्रा, टीएफए के मुकुल चौधरी, दीपक कामत, एपी सिंह, अरुण, विद्युत, मनोज, विश्वाल, प्रभात सिंह, एसके पति सहित टाटा स्टील, जुस्को, सीनियर सिटीजन एवं स्थानीय लोगों ने पौधारोपण किया.