Advertisement
स्कूल छप्पर निर्माण पर रोक हटाने की मांग
जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र डीबी रोड स्थित विविकानंद शिशु विद्या मंदिर स्कूल की प्रिंसिपल ललिता शर्मा ने मुख्यमंत्री शिविर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में बताया गया कि पिछले दिनों आंधी-पानी में स्कूल का छप्पर उड़ गया था. वहीं जब छप्पर की मरम्मत करने के लिए उन्होंने मजदूर लगाया, तो जुगसलाई थानांतर्गत […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र डीबी रोड स्थित विविकानंद शिशु विद्या मंदिर स्कूल की प्रिंसिपल ललिता शर्मा ने मुख्यमंत्री शिविर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में बताया गया कि पिछले दिनों आंधी-पानी में स्कूल का छप्पर उड़ गया था. वहीं जब छप्पर की मरम्मत करने के लिए उन्होंने मजदूर लगाया, तो जुगसलाई थानांतर्गत नया बाजार के रहने वाले अनमोल शर्मा अौर बबन शर्मा वहां पहुंचे अौर काम को रुकवा दिया. प्रिंसिपल ने आरोप लगाया कि दोनों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया व बागबेड़ा थाने को बुला कर काम रुकवा दिया.
दोनों ने कहा कि कहा कि जिस जगह पर विद्यालय का संचालन किया जा रहा था, वह विश्वकर्मा समाज का था. इधर प्रिंसिपल ने बताया कि वह भवन सुशीला देवी अौर उनके पति स्व राम चंद्र शर्मा का है. दोनों ने 22 नवंबर 2013 को दान के रूप में उक्त भवन को दिया था. फिलहाल स्कूल में 200 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. 12 जून को स्कूल खुलेगा. मांग की गयी है कि विद्यालय के छप्पर निर्माण करने का आदेश दी जाये. इस मौके पर ललिता शर्मा के साथ ही सुशीला शर्मा, रितु शर्मा, किरम शर्मा अौर सुमन शर्मा भी मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement