इसके उपरांत सभी सदस्यों ने अध्यक्ष को टीम गठन की जिम्मेवारी सौंप दी. चुनाव पदाधिकारी संजीव श्रीवास्तव (यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव), सहायक चुनाव पदाधिकारी परविंदर सिंह, (टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के संयुक्त महामंत्री) चुनाव पर्यवेक्षक आरके राही, (टीआरएफ वर्कर्स यूनियन के महामंत्री),धर्मेश कुमार (टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के जनरल सेक्रेटरी), सहायक पयवेक्षक त्रिदेव सिंह (टीएसपीडीएल वर्कर्स यूनियन के महामंत्री ) की देखरेख में यूनियन का चुनाव संपन्न हुआ.
Advertisement
आठवीं बार राकेश्वर बने अध्यक्ष
जमशेदपुर :मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय आठवीं बार टाटा स्टील रुरल डेवलपमेंट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष, बीके डिंडा डिप्टी प्रेसिडेंट और सुधाकर महतो कोषाध्यक्ष चुने गये. अध्यक्ष, डिप्टी प्रेसिडेंट और कोषाध्यक्ष पदों को पदाधिकारियों को को-आॅप्शन कर चुना गया. हाथ उठा सभी सदस्यों ने इसका समर्थन किया. इसके उपरांत सभी सदस्यों ने अध्यक्ष को टीम गठन […]
जमशेदपुर :मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय आठवीं बार टाटा स्टील रुरल डेवलपमेंट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष, बीके डिंडा डिप्टी प्रेसिडेंट और सुधाकर महतो कोषाध्यक्ष चुने गये. अध्यक्ष, डिप्टी प्रेसिडेंट और कोषाध्यक्ष पदों को पदाधिकारियों को को-आॅप्शन कर चुना गया. हाथ उठा सभी सदस्यों ने इसका समर्थन किया.
निर्विरोध निर्वाचित हुए सभी कमेटी मेंबर
शहर में यूनियन के एक प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने से कमेटी मेंबर के सभी सात प्रत्याशी शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित हो गये. शहर के बाहर यूनियन के छह कमेटी के पदों का गुरुवार को ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया था.
एक नजर में चुनाव परिणाम
अध्यक्ष : राकेश्वर पांडेय
डिप्टी प्रेसिडेंट : बीके डिंडा
वाइस प्रेसिडेंट : जीके जेना (जमशेदपुर), शंकर राव (बामनीपाल )
जनरल सेक्रेटरी : ददन सिंह
अासिस्ट्रेट सेक्रेटरी ( 3 पद) : राम कृष्णा, सुरेंद्र प्रसाद (वेस्ट बोकारो) जय सिंह लांगुरी (नोवामुंडी)
कोषाध्यक्ष : सुधाकर महतो
अध्यक्ष के सलाहकार : अजय कुमार सिंह कमेटी मेंबर : परेशचंद्र मोहंता (सुकिंदा ), गोपाल बेहरा (जोड़ा), सुभाषचंद्र डे (जामाडोबा), विजय कुमार प्रसाद, अनिल कुमार रजक, वीणा पानी महतो (तीनों जमशेदपुर)
हमारी प्राथमिकता अच्छा ग्रेड कराना है. टाटा स्टील रूरल डेवलपमेंट टाटा स्टील की महत्वपूर्ण इकाई है. इसकी गरिमा को कायम रखना हमारी जिम्मेवारी है.
– राकेश्वर पांडेय, अध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement