समिति ने मानगो में 6, कदमा में 9, शास्त्रीनगर में 6, रामदास भट्ठा में 6 अौर बिष्टुपुर में 6 दुकानों का निरीक्षण किया. मानगो के निरीक्षण में ग्राहकों को सही मात्रा में राशन नहीं देने की शिकायत मिली अौर पूछने पर समिति के सामने ही दुकानदार उपभोक्ताअों को डांटने लगे. कदमा में 9 में से 3 दुकानें बंद मिली. शास्त्रीनगर में 6 में से 2 दुकानें बंद मिलीं. जो दुकानें खुली मिली वहां बर्तन रख कर वजन करने की मशीन पर राशन वजन करते पाया गया.
निरीक्षण में पता चला कि रामदास भट्ठा में 60 प्रतिशत अौर बिष्टुपुर में 70 प्रतिशत ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्हें राशन की आवश्यकता नहीं है, लेकिन भिखारियों को बांटने के लिए राशन लेते हैं. समिति के अनुसार एक दुकानदार ने बताया कि शहर के प्रमुख आभूषण दुकानदार भी पीएच कार्ड से राशन लेते हैं. निरीक्षण में राज्य समिति के अमरेंद्र पासवान, हेमलता पात्रो, महावीर सिंह, दीपक कुमार श्रीवास्तव व जिला समिति के सदस्य शामिल थे.