जमशेदपुर: विधायक बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संचालक संघ की ओर से निकाले गये जुलूस व प्रदर्शन में नहीं जाना मो मुस्तफा और मो नौशाद को महंगा पड़ा. मो मुस्तफा (जेएच 05 पी 9189) को बर्मामांइस टैक्सी स्टैंड और मो नौशाद (जेएच 05 जेड 5199) को बेल्डीह चर्च के पास अज्ञात लोगों ने मारा-पीटा और उनके टेंपो का कांच तोड़ दिया.
दोनों ही लोगों के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट करने और टेंपो का कांच तोड़ने का मामला दर्ज कराया गया है.
घटना की सूचना मिलने पर झाविमो नेता सह जमशेदपुर टेंपो चालक यूनियन के अध्यक्ष फिरोज खान ने मुलाकात की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
यातायात डीएसपी से आज मिलेगी यूनियन त्नचालकों की पिटाई और कांच तोड़े जाने का मामला गरमाने लगा है. मंगलवार को घटना के विरोध में झाविमो नेता सह जमशेदपुर टेंपो चालक यूनियन के अध्यक्ष फिरोज खान के नेतृत्व में यातायात डीएसपी से मुलाकात करेंगे.