21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6 माह पहले इजरायल से आये जेबरा की मौत

जमशेदपुर. चिड़ियाघर (टाटा स्टील जुलोजिकल पार्क) में जेबरा (नर) की मौत हो गयी. पशुपालन विभाग के चिकित्सक डॉ डीके चौरसिया और डॉ देवाशीष देव की उपस्थिति में मृत जेबरा का पोस्टमार्टम किया गया. रिपोर्ट से पता चला है कि सेरेब्रल हेमरेज (मस्तिष्क रक्तस्त्राव के कारण हृदय गति रुक जाने के कारण) से उसकी मृत्यु हुई […]

जमशेदपुर. चिड़ियाघर (टाटा स्टील जुलोजिकल पार्क) में जेबरा (नर) की मौत हो गयी. पशुपालन विभाग के चिकित्सक डॉ डीके चौरसिया और डॉ देवाशीष देव की उपस्थिति में मृत जेबरा का पोस्टमार्टम किया गया. रिपोर्ट से पता चला है कि सेरेब्रल हेमरेज (मस्तिष्क रक्तस्त्राव के कारण हृदय गति रुक जाने के कारण) से उसकी मृत्यु हुई है.

पोस्टमार्टम के दौरान जमशेदपुर के डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर और फॉरेस्ट के असिस्टेंट कंजरवेटर भी मौजूद थे. अब चिड़ियाघर के पास एक नर और दो मादा जेबरा बच गये हैं. जेबरा को विगत दो दिसंबर को इजरायल से मंगाया गया था.

गौरतलब हो कि चारों जेब्रा के जू में आने पर अधिकारिक तौर पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने पहले इसका अवलोकन किया. इसके बाद मीडिया को इनसे रूबरू कराया गया था. ये जेब्रा इजरायल के तेल अवीव स्थित रमतगन सफारी से हासिल किये गये थे.
जानकारी के अनुसार ग्रान्ट्स जेब्रा मैदानी जेब्रा की छह उपप्रजातियों में से एक है. ये ग्रासलैंड, सवाना एवं पूर्वी एवं दक्षिणी अफ्रीका के मैदानी हिस्सों में पाये जाते हैं. ये शाकाहारी जीव बड़े समूहों में रहते हैं. एक जेब्रा की मौत से चिड़ियाघर प्रबंधन मायूस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें